Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शकुन्तला साहू संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यो के लिये 2 करोड़ 64 लाख रुपये की सौगात दी

  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

सुश्री शकुन्तला साहू विधायक एवं संसदीय सचिव ने सार्थक पहल का परिचय देते हुए उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनोहर दास वैष्णव बलौदा बाजार में फर्नीचर एवं अन्य कार्यो के लिये 20 लाख रु ,शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल ससहा में अतिरिक कक्ष के लिये 13 लाख 7 हज़ार रु , शासकीय हाई स्कूल सलौनी में आहाता निर्माण 8 लाख रु एवं मैदान समतलीकरण 7 लाख रु ,शासकीय हॉयर सेकंडरी दातान (प) 13 लाख 07 हज़ार रु , मुंडा ने स्कूल आहाता निर्माण 5 लाख ,सहाड़ा ने स्कूल आहाता 5 लाख ,मोहतरा

(कसडोल)में स्कूल आहाता 7 लाख ,भवानीपुर में स्कूल आहाता 7 लाख ,कटगी स्कूल आहाता 7 लाख ,छेरकाडीह (जारा) अतिरिक्त कक्ष निर्माण 4 लाख 71 हज़ार रु ,शासकीय हॉयर सेकंडरी देवसुंदरा में 6 लाख 53 हज़ार रु ,शासकीय हॉयर सेकंडरी पीसीद में 6 लाख 53 हज़ार रु ,कसडोल 100 सीट कन्या छात्रावास बाउंड्रीवाल के लिये 11 लाख 62 हज़ार रु , ग्राम पंचायत छेरकपुर गली कांक्रीटीकरण 5 लाख ,छाछी में 10 लाख रु ,छेरकापुर में 3 लाख रु इनवईटर स्ट्रीट लाइट के लिए ग्राम पंचायत मल्लिन 6 लाख रु ,रोहांसी में 14 लाख 40 हज़ार रु ,कोनारी में 9 लाख 60 हज़ार रु ,तिल्दा में 7 लाख 20 हज़ार रु ,कोसमन्दी में 7 लाख 20 हज़ार रु , गबोद(म) में 4 लाख 80 हज़ार रु , सर्वानी में 4 लाख 80 हज़ार ,मरकड़ा में 7 लाख 20 हज़ार रु ,छांछि में 8 लाख 40 हज़ार रु ,साबर में 8 लाख 40 हज़ार रु ,माल्दा में 7 लाख 20 हज़ार रु ,मुड़पार (म) में 6 लाख रु ,धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए भवानीपुर में 4 नग 8 लाख 16 हज़ार रु, सलौनी में 4 नग 8 लाख 16 हज़ार रु ,कोनारी में 1 नग 2 लाख 4 हज़ार रु ,रोहसी में 1 नग 2 लखव4 हज़ार रु ,गुमा में 1 नग 2 लाख 4 हज़ार रु ,चुचरुंगपुर में 2 लाख 4 हज़ार रु के निर्माण कार्यो की स्वीकृति दिलायी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *