Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

26 सितम्बर सोमवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ, मैनपुर क्षेत्र के देवी मंदिरों में तैयारी पूर्ण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। 26 सितम्बर से शारदीय नवरात्र पर्व प्रारंभ हो रहा है, दो वर्ष के कोरोना काल के बाद नवरात्र पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और नगर सहित सभी देवी मंदिरो में रंगरोंगन, साजसज्जा, का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मैनपुर दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्र 26 सितम्बर सोमवार से प्रारंभ हो रहा है और 30 सितम्बर को पंचमी देवी श्रृंगार तथा 03 अक्टुबर को श्री दुर्गा अष्टमी महाअष्टमी का कार्यक्रम होगा, तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र पर्व की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। वही पुरे मैनपुर नगर में एक मात्र दुर्गा मंच में मां दुर्गा की प्रतिमा सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित कर पुरे 09 दिनों तक माता सेवा किया जाता है।

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पुरे नगर को भगवाध्वज और तोरण पताकों के साथ बिजली के झालरों से सजाया आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। वही क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम भाठीगढ में शारदीय नवरात्र को लेकर पुरे ग्रामवासियों द्वारा जोरदार तैयारी किया जा रहा है भाठीगढ स्थित पहाडी से मां पैरी नदी का उदगम स्थल है। यहां पुरे प्रदेश के कोने कोने से नवरात्र के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रध्दालु पहुंचते है और मनोकामनो ज्योति कलश प्रज्जवलित किया जाता है, तो वही पहाडी के नीचे माता सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जंहा पुरे आदिवासी रिति रिवाज के अनुसार प्रतिदिन रात में माता सेवा के साथ देवी देवताओं की सवारी निकाली जाती है जिसे देखने और आशीर्वाद लेने क्षेत्रभर के लोग उमड पडते है। क्षेत्र के बाजाघाटी, मां बम्लेश्वरी मंदिर, मां भगवती मंदिर, उदंती मंदिर, अमलीपदर, गोहरापदर, उरमाल में भी नवरात्र पर्व को लेकर जोरदार तैयारी किया गया है।