Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा की 29 वां स्थापना दिवस पर साझा किया अनुभव

1 min read
Shared Experience on 29th Foundation Day

राउरकेला। स्थापना दिवस वह दिवस जब हमारे मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला शाखा की स्थापना हुई। मारवाड़ी महिला मंच स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से अमर भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस समारोह में संस्थापक सदस्यों और पूर्व शाखा अध्यक्षों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। सबों ने अपने अपने अनुभवों एवं प्रकल्पों की जानकारी दी। हमारी संस्थापक सदस्या श्रीमती पुष्पा जी अग्रवाल ने बताया कि 22 अगस्त 1990 में तीज के दिन श्री काशी प्रसाद जी झुनझुनूवाला श्री विश्वनाथजी मारोठिया और श्री घनश्याम जी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर मारवाड़ी महिला मंच राउरकेला का शुभारंभ  अमर भवन प्रांगण में किया और हम सब सदस्यों ने अपने अपने घर से खाने पीने का सामन घरों से बनाकर ले गए और एक साथ मिलकर तीज का आनंद उठाया।

Shared Experience on 29th Foundation Day

आज हम इस प्रोग्राम को भव्य रूप में आयोजित कर रहे हैं। सचमुच बड़ा ही सुखद अनुभव होता है। दीप ज्योति का प्रतीक, वह ज्योति तो महानुभावों के कर कमलों से प्रज्वलित हुई पर आज उस प्रकाश से पूरे राउरकेला शहर के मारवाड़ी महिलाओं को जगमगाहट मिली। अपनी आवाज के लिए मंच मिला। सेवा कार्यों की प्ररेणा मिली। एकसाथ मिलजुल कर अपनी समस्याओं का हल ढूंढने के लिए अनुभवी महिलाओं का साथ मिला। तीज होली दीवाली मनाने के लिए पूरे समाज का साथ मिला। आनन्द मनोरंजन तो हुआ साथ ही साथ आय उपार्जन करने, सेवा करने और खुद की पहचान बनाने की प्रेरणा मिली। राउरकेला में अन्य संस्थाओं से परे मारवाड़ी महिला मंच ने प्रान्तीय और राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है। हमने राउरकेला से एक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी खेतान और एक पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी जी अग्रवाल दिया है। दोनों ने राष्ट्र और प्रान्त में सेवा कार्यों में नया मापदंड स्थापित किया है। हमने स्थापना दिवस दीप प्रज्वलित कर श्रीगणेश किया। सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष ने सबों का स्वागत मंच की सभी बहनों को खड़े होकर गर्म जोशी और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया। सभी संस्थापक सदस्यों और पूर्व शाखा अध्यक्षाओं ने अपने-अपने अनुभवों को सबों के साथ शेयर किया उन्हें मंच की ओर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच की बहनों और बच्चों ने प्रस्तुत की। अंत में अल्पाहार के साथ भव्य और विशाल कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *