विदाई समारोह में एसडीओपी राहूल देव शर्मा को साल -श्रीफल भेंटकर कर किया सम्मानित
मैनपुर। मैनपुर में पदस्थ रहे एसडीओपी पुलिस राहूल देव शर्मा के अन्यत्र स्थानांतरण होने पर ब्लॉक कांगे्रस कमेटी एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीओपी पुलिस राहूल देव शर्मा को साल श्रीफल व अनेक उपहार भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रदेश कांगे्रस कमेटी सदस्य हेमंिसंह नेगी ने कहा कि एसडीओपी राहूल देव शर्मा पिछले तीन वर्षों तक मैनपुर में सेवा देकर जहां एक ओर क्षेत्र मे शांति स्थापित करने के दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये, वहीं लोगों के बीच पुलिस के काफी लोकप्रिय अधिकारी रहे।
वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम ने कहा कि राहूल देव शर्मा अपने कर्तव्यों का पालन सहज और शालीन बनकर किया। सदैव कर्तव्यप्ररायण रहकर क्षेत्र की अपराध नियंत्रण में सक्रिय सहभागीता निभाई। आमजन व जनप्रतिनिधियों में मैत्रीपूर्ण मधुर संबंधों में आबध्द होकर अपने कर्तव्यों का सफल निर्वाहन कर कर्मवीरता का परिचय दिया। एसडीओपी राहूल देव शर्मा ने कहा कि परिवर्तन जीवन का नियम शासकीय नौकरी में कई स्थानों पर जाना पड़ता है। मुझे मैनपुर क्षेत्र के लोगों से काफी सम्मान मिला इस क्षेत्र के लोग काफी अच्छे है। सरल स्वभाव के है और हमेशा पुलिस के कंधे से कंधे मिलाकर कानून के दायरे मे रहकर बेहतर कार्य करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्थानांतरण होना शासकीय नौकरी की एक प्रकिया है जोे निंतरत चलती रहेगी, लेकिन काम के प्रति इंमानदारी हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। लोग को आज पुलिस और कानून पर पुरा भरोसा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, खेदु नेगी, जन्मजय नेताम, गुलाम मेमन, रामकृष्ण धु्रव,गफ्फार मेमन, हरिश्वर पटेल, संजय त्रिवेदी, बलेदव राज ठाकुर, नजीब बेग, हिमांशु रामटेके, शाहिद मेमन, अजहर मेमन, लिबास पटेल, प्रवीण बाम्बोडे, जाकीर रजा, अशोक दुबे, रामसिंह नागेश, हुलार ठाकुर, सुधीर राजपूत, तनवीर राजपूत, गजेन्द्र यादव, पंकज ठाकुर, दीनु पटेल, गिरीशा नागेश, नरिया दंता, पुरन मेश्राम, गूरू भाई सहित बड़ी सख्यां मेंं कांगे्रस कार्यकर्ता क्षेत्रवासी उपस्थित थे। वहीं दुुसरी ओर नगर के व्यापारी बंन्धुओं एआम नागरिकों, पत्रकारों व विभिन्न संगठनों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित कर एसडीओपी राहूल देव शर्मा को साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौैके पर तहसीलदार पीडी लकडा, विद्युत विभाग के अधिकारी व्ही के तिवारी, थाना प्रभारी संतोष भुयार्य, मनोहर राजपूत, लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर संजय यादव, व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, पत्रकार शेख हसन खान, रूपेश साहू, पुलस्त शर्मा, मोहन कुशवाहा, बृृजलाल सोनवानी सहित बड़ी संख्या में नगर के अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।