Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक शेख हसन खान, अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, उपाध्यक्ष रविशंकर बघेल एवं सचिव पुरन मेश्राम चुने गये

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पत्रकार कार्यालय में बैठक कर पत्रकारों के समस्याओं पर चर्चा कर जल्द ही प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का लिया गया निर्णय

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के स्थित पत्रकार कार्यालय में आज रविवार को दोपहर 12 बजे श्रमजीवी पत्रकार संघ मैनपुर की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार नया कार्यकारणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया। श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक शेख हसन खान, पंडित योगेश शर्मा एंव अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, उपाध्यक्ष रविशंकर बघेल, सचिव पुरन मेश्राम को सर्व सम्मति से चुना गया। कार्यकारणी सदस्य रूपेश साहू, पुलस्त शर्मा, रामकृष्ण ध्रुव, बृजलाल सोनवानी, राधेश्याम पटेल, तीरथ दंता एंव आलीम अंसारी को बनाया गया, नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन कुशवाहा ने कहा कि समस्त पत्रकारों के हित में कार्य करते हुए। पत्रकारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सफल क्रियान्वयन कराने के भूमिका मेरा सर्वोपरी होगा। संगठन द्वारा दिये गये जिम्मेदारी का पुरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा।

श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष रविशंकर बघेल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय स्तर का संगठन है इसके गरिमा को देखते हुए संगठन से जुडे सभी पत्रकारों को कार्य करना है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक शेख हसन खान ने कहा कि पत्रकार समाज का आयना होता है। हम सब को अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाना है। जनता की समस्याओं को शासन स्तर तक पहुंचाकर समस्या का समाधान करवाना सभी पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी है।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ के नवीन पंजीयन के लिए दो दिन के भीतर सभी पत्रकारों को अपना अखबार का प्रेस कार्ड आधार कार्ड पोस्टपोर्ट की छायाप्रति ब्लाॅक अध्यक्ष मोहन कुशवाहा के पास जमा करना है। जल्द ही पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर पत्रकारों के हित में चर्चा किया जायेगा और समस्याओं से अवगत कराया जायेगा।