राजकीय पशु वन भैंसा की उदंती में मौत
1 min readशेख हसन खान
मैनपुर- छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु अति दुर्लभ मादा वन भैंसा की उदंती अभ्यारण में मौत होने की खबर मिल रही है. ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण राजकीय पशु वनभैंसा के नाम से पूरे प्रदेश और देश में जाना जाता है .
आज रात उदंती अभ्यारण में आशा नामक एक मादा वन भैंसा की मौत होने की जानकारी मिली है जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और राजधानी रायपुर से वन विभाग के आला अफसर उदंती अभ्यारण पहुंच रहे हैं साथ ही डॉक्टरों की टीम भी उदंती अभ्यारण पहुंचने की जानकारी मिली है. बाहरहाल वन भैंसा की मौत किस कारण से हुआ है. इसका अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन काफी महत्वपूर्ण मादा वन भैंसा की मौत होने की जानकारी सूत्रों से मिली है। प्रदेश व देश में तेजी से घट रहे वन भैंसा की मौत की खबर से पर्यावरण प्रेमियों में निराशा देखने को मिल रहा है। इस संबंध में चर्चा करने पर डब्लू टी आई के डॉक्टर आर पी मिश्रा ने एक वनभैंसा की उदंती में बीमारी के चलते मौत होने की खबर की पुष्टि की है।