Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दी न्यू दुनिया में खबर लगते ही एक्शन में आए अधिकारी

1 min read
Action on printing news in the new world

पिथौरा/महासमुँद / शिखा  दास । विगत  1 सप्ताह  पूर्व  हमारी SPECIAL CORRESPONDENT  द्वारा    12  लाख की लागत से बने ग्राम पँचायत कसहीबाहरा  के मलबायुक्त गँदगी से सराबोर  व असामाजिक  तत्त्वो का अड्डा बना   सेवा केंद्र  व सरपंच सचिव की निरँकुशता प्रकाशित कर शासन प्रशासन  का ध्यानाकषॆण  सहित सज्ञान में लाया गया  था  जिस पर त्वरित असर देखने मिला ।

Action on printing news in the new world das 1
कड़ी फटकार मिलने के बाद  ACTION MODE में   आ ये सरपंच सचिव व  मलबे मे तब्दील सेवा केंद्र  के चप्पे चप्पे को साफ कर  गोबर कीचड़ गँदगी सबकी  सफाई करवाई गई ।  इस पर  ग्राम पटेल (मुखिया ) अनारसिँह ठाकुर युवा नेता जुगलकिशोर यादव , ईश्वर  ध्रुव  श्याम सुन्दर यादव  पुनीत राम यादव  मन्नू यादव सिरिज पटेल   युवा समिति सहित पूरे ग्रामवासियों ने  आभार मानते हुए  शिखा दास व WEBSITE  को शुक्रिया धन्यवाद प्रेषित किए । कहा कि ऐसे प्रकाशन से  पँचायत की निरँकुशता पर रोकथाम लगेगी व  शासन प्रशासन की जनहितकारी योजनाओं  को बँठाधार करने वाले अफसरों सहित पँचायत प्रतिनिधि जिम्मेदारी के प्रति सचेत रहेंगे । गौरतलब हैं कि हमारी प्रतिनिधि ने  विडियो SHOOTINGभी करके  स्थानीय सहित जिला प्रशासन    शासन के स ज्ञान में लाया था मामला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *