बिजली बिल ना पटाने की वजह से बँद पड़ा एकमात्र पँखा व 1 बल्ब
1 min read- SHIKHA Das
पिथौरा (महासमुँद )। आँगनबाड़ी केंद्र का ग्लैमर सिर्फ महिला बाल विकास विभाग के postro व विज्ञापन में ही दिखता है । अनेक बार वार्ड क्रमांक 15 के नाम से सँचालित इस आँगनबाड़ी केंद्र के बच्चे विगत 1 वर्ष से भीषण गरमी मे भी बिना बिजली पँखे के बैठते आ ये हैं व इन पँक्तियो के लिखे जाने तक बँद है।
इस आँगन बाड़ी में करीब 1 साल से
बिजली बिल ना पटाने की वजह से बँद पड़ा रहा एकमात्र पँखा व 1 बल्ब तकरीबन 1 वर्ष से कुछ अभिभावकों ने अनेक बार कहा कि हम बच्चों को नहीं भेजेँगे ।पर फर्क नही पड़ा । एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के किसी भी अधिकारी सुपरवाईजर ने आज तक नही ली सुध ।आज विभाग की पयॆवेक्षक Lal madamने स्वीकार किया ।गोलमोल जवाब देते हुए बिजली विभाग पर ही सारा दोष मढ दिया कि देर से बहुत ज्यादा बिजली बिल देते हैं । सवाल यह कि क्या छग सरकार बिजली बिल आँगनबाड़ी केंद्र हेतु नही भेजती और अगर बजट भेजती हैं तो फिर साल भर से इस केंद्र में मासूमो को परेशान क्यों किया गया ?
मासूमो के बजट पर डाका कौन डालते रहा
पूर्व पयॆवेक्षक पार्वती शर्मा ने 2typeबयान देते हुए बोली कि मेराtransffer जून में हो गया मुझे जून तक नही पता था कि पँखा लाइट बँद हैं । Marchमें सभी आँगनबाड़ी कार्य कतॆ।ओ के खाते में बिजली बिल दे दिया गया हैं ।हाँ कार्य करता ने बताती थी कि बिजली बिल ज्यादा आ गया हैं । अभी Lal मैडम पयॆवेक्षक हैं ।
बिजली बिल ना पटाने की वजह से बँद पड़ा रहा एक पँखा व 1 बल्ब
एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के किसी भी अधिकारी सुपरवाईजर ने आज तक नही ली सुध । आज विभाग की पयॆवेक्षक Lal madamने स्वीकार किया ।
सवाल यह कि क्या छग सरकार बिजली बिल आँगनबाड़ी केंद्र हेतु नही भेजती और अगर बजट भेजती हैं तो फिर साल भर से इस केंद्र में मासूमो को परेशान क्यों किया गया ?
मासूमो के बजट पर डाका कौन डालते रहा
पूर्व पयॆवेक्षक पार्वती शर्मा ने 2typeबयान देते हुए बोली कि मेराtransffer जून में हो गया मुझे जून तक नही पता था कि पँखा लाइट बँद हैं । Marchमें सभी आँगनबाड़ी कार्य कतॆ।ओ के खाते में बिजली बिल दे दिया गया हैं ।हाँ कार्य कतॆ ने बतायी थी कि बिजली बिल ज्यादा आ गया हैं । अभी Lal मैडम पयॆवेक्षक हैं ।
विभाग के P.O MR C.L SAHU ने MOBILE RECEIVE नही किया ।