थाना सिंघोडा की पुलिस ने 2 लाख का गांजा किया जब्त
1 min readमहासमुँद। थाना सिंघोडा (महासमुँद) पुलिस की कार्यवाही- 40 किलो कीमती 02लाख रूपये का गांजा तस्करों से दिनांक 26/11/ 19 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री जितेन्द्र शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर रियाज ढाबा के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा टीएगो XT कार क्रमांक MP53 CA 6365 को रोकने पर (1) चालक-1. सिद्धार्थ गुप्ता पिता कमल कुमार गुप्ता उम्र 37 साल सीधी वार्ड नं0 10 उत्तरी करों दिया।
केंद्रीय विद्यालय के पास थाना सिटी कोतवाली सिधि करौंदीयाटोला जिला सिधि म0प्र0 बगल सीट में बैठा व्यक्ति 2. अम्बुज द्विवेदी पिता प्रेमनारायण द्विवेदी उम्र 23 साल तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम 3. उत्कर्ष दिवेदी पिता पन्नालाल दिवेदी उम्र 23 साल। दोनों सकिनान रकेला वार्ड नं013 पोस्ट धनहा थाना रामपुर नैकिन जिला सिधि म0प्र0 के द्वारा टाटा टीएगो कार के डिक्की में अलग अलग 40 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 40 किलो ग्राम कीमती लगभग 02 लाख रूपये का छुपाकर अवैध रूप से उडीसा से मध्य प्रदेश ले जाते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 04 नग मोबाईल कीमती 16500 रूपये , नगदी रकम 11350 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली टाटा टीएगो कार कीमती 04 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 136/19 धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस0 डी0 बघेल , प्रधान आर0 अश्वनी मारकंडे, सुकलाल भोई आर0 गुलोचन वर्मा, अजय ब्रम्हे, प्रशांत सागर, सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, श्रीकांत भोई का विशेष योगदान रहा।