आदिवासियों का मानवाधिकार क्यों कुचलते गया ठग भूमाफिया
1 min readSHIKHA Das , शिखा दास THE NEW DUNIA.COM –
महासमुँद (पिथौरा)। आदिवासियों का मानवाधिकार क्यों कुचलते गया ठग भूमाफिया आनँन्द – कितने मुखौटे ?कितने शिकार ?
ठग गिरोह के कितने सँरक्षक ? पत्रकारिता से कभी नही रहा सरोकार परन्तु एक पत्रकार सँगठन ने बना दिया था CARD ? आखिर क्यों ? पुरातन सामन्तवादी प्रथा याद आ गयी। राजा और रँक, MOTHER INDIA , सद् गति जैसी फिल्मों की याद आ गयी। फणीश्वरनाथ रेणु सत्यजीत राय आदि की फिल्में उपन्यास याद आ गयी । किसी राजा से कम नही समझ रहा था अपने आपको यह ठग व शिकारी बना चुके लोगों से माफिया डाँन की तरह करता बर्ताव ।
आदिवासियों का श्रृँगार छीन बन गया
तुम्हारी फाईलो में गाँव का मौसम गुलाबी हैं । मगर ये आँकड़े झूठे हैं दावा किताबी है। हाँ यह पँक्तियाँ वास्तविकता के साथ छग के महासमुँद जिला के बड़े तहसील पिथौरा के राजस्व के आला अफसरशाही -जमीन दलालो ठगो के सँगठित आपराधिक गिरोह कुटिल षड़यँत्रो द्वारा भ्रष्टाचारो की अबाध धारा के बीच ग्राम ठाकुरदिया खुदॆ (खपराखोल) सहित अनेक ग्राम ग्रामीणों अशिक्षित अल्पशिक्षित शिक्षित गरीब मजबूर आदिवासी गैर आदिवासियों सबकी शोषण की कहानियाँ उनकी जुबानी सुनने के बाद सहज ही लगता हैं। सारी फाइल में मौसम गुलाबी है और जमीनी धरातल पर आजाद भारत में आज भी भ्रष्टाचार के काँधे पर बँदूक रख पूँजीपति बनकर अन्याय शोषण की कहानियाँ जीवन्त हैं । ताजा उदाहरण पिथौरा के ठग गिरोह और सिसकते भटकते छले गये लोग और आनँद अग्रवाल & उत्तम मजूमदार व पूरा गिरोह दोनो मानो पूँजीपति राजा व मालिकाना हक वाले गरीब किसान विधवा महिला युवा वृद्ध सब नौजवान प्रजा इनकी नौकर व गुलाम क्योंकि बगीचे , सूदखोरी करने वाला आनंद व उत्तम मजूमदार दोनों के पास ऋण पुस्तकों, किसान किताबों, CHQ BOOK, .BLANK CHQ, कोरे STAMP PAPER, BANK PASS BOOK पेन CRD आदि आदि का जखीरा छापामारी में एक ही TYPES की सामान चीजें मिली पुलिस को। विशेष –दोनों के में राजस्व व BLANK की ही ठगी व मिलीभगत के मामलों ने स्तब्ध कर दिया हमे लिखते सुनते समय । आखिरकार राजस्व विभाग BANKING SECTOR आदि के कितनो को आनन्द ने कितने परमानंद देकर सबै भूमि गोपाल की विडियो recording में ग्राम मुढीपार पिथौरा (महासमुँद )के महेश निषाद ने थाना परिसर में ही अपनी व्यथा बताते हुए 20/11/19 को कहा कि उसने अचानक जरुरत पड़ी तो मात्र 60हजार रुपए 5% ब्याज में लिये थे। आनंद अग्रवाल से और जब डेढ़ वर्ष पूर्व वापिस करने गया तो आनँद अग्रवाल ने कहा कि <तुम्हारी 1एकड़ 80 डिसमील जमीन मैंने बेच दिया हैं ।
अब जो करना है कर लो आनन्द के रवैये से परेशान महेश निषाद हिम्मत कर थाना पहुँचे पर करीब 6 -7 माह पूर्व तत्कालीन TI ने शिकायत नोट करवाये सुना भी पर श्री जायसवाल तत्कालीन थाना TI ने ना जाने क्यों गँभीरता से नहीं लिया ? कूड़े में चली गयी बुजुर्ग फरियादी की शिकायत ! नये SP श्रीमान जितेन्द्र शुक्ला, नयी TI सुश्री कमला पुसाम व नये SDOP श्री पात्रे से नयी आस बँधी हैं पीड़ितो को। विशेष –दोनों के में राजस्व व BANK की ही ठगी STAMP PAPER व मिलीभगत के मामलों ने स्तब्ध कर दिया हमे लिखते सुनते समय । आखिरकार राजस्व विभाग BANKING SECTOR के कितनो को आनन्द ने कितने परमानंद देकर सबै भूमि गोपाल की बना दिया । ये तो ठग गिरोह उत्तम मजूमदार का दादा निकला थाना व PUBLIC में कुछ यूँ चर्चा होती दिखी । गौरतलब है कि हाल ही में धनतेरस को 25/10/2019 को छापामारी के बाद उत्तम मजूमदारGANGके अब तक करीब 8लोग जेल ग ये ।यह मामला ठँडा भी नही हुआ कि एक और गिरोह आनँद अग्रवाल का पर्दाफाश SP SRI JITENDRA SHUKLAके कुशल निर्देशन मे हुआ जिससे माफिया गिरोह व अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ हैं ।पीड़ितों को आस बँधी हैं व उन्होंने भी आम जनता सहित आभार व धन्यवाद कहा हैं SP TO SDOP व पूरी पुलिस TEAMका ।
फरियादियो की व्यथा
JCB चला तब पता चला विधवा बुजुर्ग माँ को धमकी दिया—रोशन ठाकुर
ग्राम ठाकुरदिया के रोशन ठाकुर अभी मात्र B.A.GRADUATE हुए हैं ।M.A.पूर्व की परीक्षा देने की इच्छा रखते ।दुनियादारी पता ही नही । सन 2014 में पिता की मौत हो गयी । वह भी था फरियादियो की भीड़ में ठगमाफिया आनन्द की गिरफ्तारी के बाद ।अत्यन्त सरल रोशन व उसकी मां ने बताया कि जब वो टिकरा यानि जमीन पर ऊड़द बोने गये तो JCBचल रही थी ।आनन्द का नौकर भावसिँह दीवान ने JCBहटाया ही नहीं कहा कि आनँद ने दीवान के नाम से रजिस्ट्रार से मिलकर रजिस्ट्री करवा दिया है ।जब उड़द जगा रहे थे तब ही JCB चलाये ।आनन्द अग्रवाल का एक कोई आदमी और आ धमका ।साढे 4 एकड़ पर से हमारीअनभिज्ञता में गुपचुप फर्जी रजिस्ट्री करवा लिया । बहरहाल अनेक फरियादी हैं अनेक गरीब मध्यम वगॆ के ये लोग हैं जो इसके शिकार हुए ।हर किसी ने बताया कि आनन्द व उसके नौकर भी जहाँ तक जाना है जाओ कहते हमारा कुछ नही बिगड़ने वाला ।
विशेष ( आनन्द व उसके 2 नौकर किसके दम पर धौस फर्जीवाड़ा गुण्डा गिरी का खेल खेलते रहे यह सबको पता हैं? किनका राजनीतिक सँरक्षण था ? किस मीडिया का ATM CARD था आनन्द ? स्थानीय के साथ दिल्ली का वह राजकुमार गुप्ता व 2 और लोग गुप्ता के साथी कौन हैं ? जिनके FORM HOUSEबन ग ये ठाकुरदिया खुदॆ में करीब एक ही गाँव की 120 से 200 एकड़ की आदिवासी जमीन दिल्ली के राजकुमार गुप्ता की कैसे हो गयी ?
सरकार का खुफिया विभाग क्यों सोता रहा ?
दिल्ली का वो कौन R.K GUPTA GANG?
आनन्द अग्रवाल के लिये दिल्ली सेFLIGHT से आने वाले
रावणभाठापारा में श्री सिन्हा के मकान में अस्थायी तौर पर इनको किराया मे रखवाने वाले आनन्द से व इन तीनों अनजान लोगों का PHOTO नाम परिचय पत्र क्या मुसाफिरी में दर्ज किया गया था या नहीं ? पूरे तहसील ग्राम में राजकुमार गुप्ता दिल्ली का नाम लोगों की जुबान पर था । यह कौन हैं ? उसके साथी कौन हैखरबपति अरबपति या कौन से तस्कर?जो MONEYMONEY के खेल में कौन सी BLACK MONEY को WHITE करने पहुँचे छग के पिथौरा में? ये MASTER MIND जमीन के अलावा काहेकाहे के सौदागर? छग सरकार को सब CBI/SIT खुफिया जाँच और करवाया जाना चाहिए कि छग की फिजाँ को लूटने कौन ये कौन महासमुँद जिला में बार बार आ ये ?हो सकता है अन्य जिलों में भी इनका गिरोह काम कर रहा हो ?
महासमुँद जिला SP MR JITENDRA SHUKLA / SDOP- MR P. PATREY/TO SUSHRI KAMLA PUSAM को कोटिश॔: आभार धन्यवाद पीड़ीतो व सलाम छग टीम की ओर से कि TRANSFFER की धमकी के बावजूद डटे रहें हिम्मत के साथ । बरसों से जो किसी ने नही कि ये वो हिम्मत दिखाकर राजस्व के 2 बड़े ठग माफिया गिरोह को जेल तक पहुंचाने में सफल हुए व लोगों में आशा जगी व माफिया गिरोह में डर ।
शिखा