Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बारनवापारा की टीम को पकड़ने में कामयाबी मिली

SHIKHA DAS FOR NEW DUNIA.COM

MAHASAMUND मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी अरसद खान एवं जावेद फारूखी को आज बार नवापारा की टीम को पकड़ने में कामयाबी मिली। दोनों आरोपियों को मंदिरहसोद के पास एक फार्म हाऊस के पास से हिरासत में लेकर गहन पुछताछ किया जा रहा है। ज्ञात हो कि बार नवापारा में विगत 07 दिसम्बर की रात में तीन चीतल का शिकार प्रकरण में मुख्य दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे। प्रकरण के जांच अधिकारी सालिक राम डड़सेना को मुखबिर से सूचना मिलने पर अधीक्षक आर-एस्. मिश्रा एवं रेंजर कृषाणु चन्द्राकर के साथ प्लान बनाकर आर.एस. मिश्रा के नेतृत्व में रेंजर चन्द्राकर कोठारी के रेंजर पवन सिन्हा , डिप्टी रेंजर सालिकराम डड़सेना एवं कर्मचारियों की टीम बनाकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की ‘। मुख्य आरोपी अरसद खान अजमेर शरीफ फरार होना चाहता था लेकिन जावेद फारुखी के कहने पर ही कुछ दिन इधर उधर असरा लेकर समय बीता रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *