साँकरा पिथौरा के समीपस्थ ग्राम ANSULA की हृदय विदारक…
1 min readपिथौरा l विकास खण्ड के ग्राम अनसुला में एक विवाहिता ने छोटे से विवाद के कारण अपने दो मासूम बच्चों के साथ कीटनाशक पी कर आत्महत्या का प्रयास किया।इस घटना में विवाहिता के छोटे 01 वर्षीय पुत्र उसत राम पटेल की उपचार के दौरान मेकाहारा रायपुर में मौत हो गयी।जबकि स्वयम एवम ढाई वर्षीय पुत्री की हालत गंभीर बताई जाती है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अनसुला के वित्राम पटेल,की पत्नी खीर बाई,पटेल उम्र 23 वर्ष, अपने सास से अलग अपने पति एवम बच्चों के साथ रहती यही। सोमवार की सुबह घर में विवाद मछली के काटा फेंकने से शुरू हुआ।खीर बाई,पटेल की सास अलग रहती है , दोनों मे मछली के काटा घर के पास फेंके जाने पर विवाद हुआ था ।उनकी सास खीरबाई के घर के तरफ मछली खा कर उसका कांटा फेक दी थी ।इस बात पर,दोनों मे विवाद हुआ था।खीरबाई की सास और खीर बाई के बीच अक्सर विवाद होते रहता था ।आज सुबह आवेश मे आ कर खीरबाई ने घर मे रखे कीटनासक को अपने पुत्री कु,गरिमा पटेल,उम्र ढाई साल,एवम उसत राम पटेल उम्र एक साल चार माह को खुद जहर सेवन करवा कर अपने बच्चों को पिला दिया।घटना की सूचना सांकरा पुलिस को मिलते ही गम्भीर हालत में पहुच चुकी खीर बाई एवम दोनों बच्चों को तत्काल पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।सभी की स्थिति गभीर होने से तीनों को रायपुर के मेकाराहा में भर्ती कराया गया।जहां बेटे उसत राम पटेल की रायपुर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।इसके अलावा मा बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के सम्बंध में, थाना प्रभारी साकरा स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।बयान नही लिए जा सके है मामले की जांच वे स्वयम कर रहे है।