पिकनिक मनाने गए भारतमाता स्कूल दो छात्रों की डूबने से मौत, सीएम भूपेश ने दिए परिवार को 4 लाख मदद
1 min readमहासमुँद । पिकनिक मनाने रायपुर से आये भारत माता स्कूल के 9वीं कक्षा के दो छात्रों की सिरपुर महानदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद रायपुर स्कूल और इलाके में मातम का माहौल है। इस दु:खद हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। दो 9वीं के छात्रों की महानदी सिरपुर में डूब कर मौत जो कि रायपुर से करीब 170 छात्र पिकनिक मनाने आये थे। सभी बच्चे भारत माता स्कूल टांटीबंध रायपुर के थे। साथ में 12 शिक्षक और प्रिंसिपल भी थे। मरने वाले छात्रों का नाम अमन शुक्ला व खुशदीप है। राजधानी के भारत माता स्कूल के दो बच्चों की शनिवार को महानदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे महानदी किनारे तैराकी कर रहे थे। ये दोनों गहरे पानी में डूबने लगे तो हाथ पैर मारने लगे। अन्य छात्र चिल्लाने व बचाने की कोशिश करने लगे। शिक्षक मौजूद थे। हल्ला सुन छलाँग लगाकर दोनों छात्रों को निकालकर लाये पर तब तक हालत अतिनाजुक ही थी। सिरपुर चौकी का मामला हैं। तुमगाँव अस्पताल उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आने के बाद मृतकों का पोस्टपार्टम होगा। खुशदीप व अमन के परिवार पर मानो बिजली गिर गयी। लापरवाही पहले भी थी। कुछ वर्ष पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं। अगर छोटे बच्चे हैं तो उनके शिक्षकों और प्रिंसिपल को अपनी निगरानी में ही बच्चों को रखना चाहिए। काश पिछले हादसों से सबक लिया होता। शाम को तुमगाँव थाना प्रभारी श्री मिँज ने जानकारी देते हुए कहा कि मृत अमन के पिताआये थे व खुशदीप के मामा व मौसा आये थे खुशदीप हीरापुर का हैं व अमन कुम्हारीHOUSING BOARD CLYका ।पूरीSCHOOL TEAMभी चली गयी ।SP SRI JITENDRA SHUKLAभी पहुँच गये सूचना मिलते ही ।HOUSING BOARD COLONY -KUMHARI वHIRAPURके थे छात्र ।