Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खबर का असर: शहर राशन सोसायटी को अलसुबह तिरँगा कलर से पोतवाया

1 min read
Shipped city Ration Society with Alsubah Tricolor color

पहले दुसरे COLOUR से हुई थी पोताई

शिखा दास/ महासमुँद (पिथौरा) । गौरतलब हैं कि कल 8/12/को सलाम छग SCG NEWS .COM व NEW DUNIA.COM द्वारा लाखागढ राशन सोसायटी की अनियमितता व शासन द्वारा तिरँगा COLOUR से पोतवाने के निर्देश को पालन ना कर अन्य COLOURसे पोताई करवाने जैसी गँभीर बात से इसी प्रतिनिधि ने जिला खाद्य अधिकारी श्रीमान अजय यादव पश्चात स्थानीय खाद्य अधिकारी से की थी । जिला खाद्य अधिकारी कोWHAT’S APPमें PHOTOभी भेजी । पश्चात खाद्य विभाग की कड़ी फटकार के बाद आज पिथौरा शहर सोसायटी को तिरँगा कलर से पोताई किया गया जबकि यहाँ भी करीब 1सप्ताह पहले ही अन्य रँग से पोताई किया गया था शासकीय आदेश की अनदेखी कर ।

आज पिथौरा सोसायटी SALESMAN ने कहा, दुकानदार की गल्ती से ऐसा हुआ उसने कलर जो दिया उसी से पोताई करवाये हमने तिरँगा कलर माँगा था । खैर पिथौरा क्षेत्र के सोसायटी प्रबंधन कमेटी का ढुलमुल रवैया भी जिम्मेदार है सारी अनियमितता के लिए अगर जिला खाद्य अधिकारी के सँज्ञान में नहीं लाया जाता तो शायद आज 9/12 को भी तिरँगा कलर शहर की एकमात्र सोसायटी में भी नजर नही आता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *