Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चंडी मन्दिर घुंचापाली में विदेशी पर्यटक का आगमन, क्षेत्र के लिये गौरव

1 min read

महासमुँद । छग चंडी मन्दिर घुंचापाली में विदेशी पर्यटक का आगमन । क्षेत्र के लिये गौरव की बात है।  विदेशी भी  नतमस्तक माता चण्डी के आगे ।
शांतिमय पहाड़ों  की  सुरम्यवादियाँ देखकर  विदेशी पयॆटक   भी सम्मोहित । CREDIBLE INDIA  कहा आश्चर्य जनक कहा। यहाँ  की बड़ी चट्टाने गजब के सँतुलन के साथ खड़ी हैं   अनेकानेकबरसो से जो गजब की हैं  । माँ चण्डी मँदिर  पर नतमस्तक विदेशी पर्यटक  भी ।

भालुओ के दोस्ताना अँदाज ने भी  गौरवान्वित किया   महासमुँद जिला के  घुँचापाली  मां चण्डी मन्दिर को    विदेशी पर्यटको  के सामने । महासमुँद के बागबाहरा के समीप  घुँचापाली का चण्डी मन्दिर   पयॆटन के नक्शे  में  भी धार्मिक ऐतिहासिक  स्थान  बना चुका हैं  ।विदेशी पर्यटक भी हुआ अत्यधिक प्रभावित  । मां चण्डी मन्दिर को जिला ही नहीं   पूरे भारत में प्रसिद्धि मिली हैं  । जो हमारे जिला  के लिये गर्व की बात है । भालुओ की  गतिविधियों ने मन मोहा पर्यटक का ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *