चंडी मन्दिर घुंचापाली में विदेशी पर्यटक का आगमन, क्षेत्र के लिये गौरव
1 min readमहासमुँद । छग चंडी मन्दिर घुंचापाली में विदेशी पर्यटक का आगमन । क्षेत्र के लिये गौरव की बात है। विदेशी भी नतमस्तक माता चण्डी के आगे ।
शांतिमय पहाड़ों की सुरम्यवादियाँ देखकर विदेशी पयॆटक भी सम्मोहित । CREDIBLE INDIA कहा आश्चर्य जनक कहा। यहाँ की बड़ी चट्टाने गजब के सँतुलन के साथ खड़ी हैं अनेकानेकबरसो से जो गजब की हैं । माँ चण्डी मँदिर पर नतमस्तक विदेशी पर्यटक भी ।
भालुओ के दोस्ताना अँदाज ने भी गौरवान्वित किया महासमुँद जिला के घुँचापाली मां चण्डी मन्दिर को विदेशी पर्यटको के सामने । महासमुँद के बागबाहरा के समीप घुँचापाली का चण्डी मन्दिर पयॆटन के नक्शे में भी धार्मिक ऐतिहासिक स्थान बना चुका हैं ।विदेशी पर्यटक भी हुआ अत्यधिक प्रभावित । मां चण्डी मन्दिर को जिला ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्धि मिली हैं । जो हमारे जिला के लिये गर्व की बात है । भालुओ की गतिविधियों ने मन मोहा पर्यटक का ।