Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शातिर चोर पकड़े गये, कर्मचारी कालोनी सहित पिथौरा में थे सक्रिय

1 min read
Shikha Das NEW DUNIA COM

पिथौरा  (महासमुँद) । आज दिनाक 26/11/को थाना पिथौरा के लहरौद कर्मचारी कालोनी के योगेश  सिन्हा /जगदीश सिन्हा 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया रँगे हाथ पकड़ा गया हेमलाल धुर्व  ग्राम बारनवापारा का आदतन चोर जो 15दिन पूर्व साहू हॉस्पिटल के पास से सायकल चोरी कर बया जिला बलौदा बाजार,नरेंद्र कुमार बालाजी के पास 500 रुपये सायकल बेचा है ,तथा रतनलाल साहू /शिवप्रसाद साहू36 वर्ष ,ग्राम बया को 2500 रुपये में बिक्री कर दिया जिसमें उक्त तीनों आरोपी गण के कब्जे से 03 सायकल बरामद कर 379,411 ipc के तहत गिरिफ्तार न्यायीक रिमांड हेतु माननीय न्ययालय के समक्ष पेश किया गया।

Shikha Das NEW DUNIA COM

उक्त कार्यवाही में ,श्रीमान  पुलिस  अधीक्षक जितेन्द्र  शुक्ला  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एव SDOP  पात्रे  के निर्देशन में  उक्त कार्यवाही में  H C भीखम ,आरक्षक चक्रधारी, जुनैद खान ,सौरभ बँसवार के द्वारा की गई।। थाना प्रभारी  सुश्री कमला पुसाम ने दी जानकारी । चोर गिरोह ने नाक में दम कर रखा हैं  विशेषकर कर्मचारी  कालोनी में ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *