Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive – मतदाता दिवस पर विशेष report

1 min read
SHIKHA DAS NEW DUNIA .COM MAHASAMUND -PITHORA

SHIKHA DAS NEW DUNIA .COM MAHASAMUND -PITHORA

आज नागरिकता कानून पर हल्का बहुत है पर शासन प्रशासन की नाक के नीचे एक ही व्यक्ति विशेष पति पत्नी दो पँचायत के मतदाता है साथ ही दोनों ही जगह केVOTER LIST में नाम है ।बाकायदा पति महोदय ने ताल ठोककर एक पँचायत से चुनाव भी लड़ना रहे जहाँ से पुश्तैनी रहवासी हैं ।

क्या छग में या भारत में कहीं भी एक ही व्यक्ति 2जगह काVOTER हो सकता हैं ?
पर सैया भये कोतवाल तो डर चाहे का? यह कहावत यहाँ पूर्ण रूप से चरितार्थ हो रही हैं । पिथौरा जनपदतहसील के समीपस्थ गाँव किशनपुर का यह वाकया हैरान करने वाला हैं –^
: SMT PRATIBHA KAMLESH BARIK प्रतिभाकमलेश बारीक^
किशनपुर से सरपंच पद की प्रत्याशी है चुनाव मैदान में हैं
पर एक नयी बात उभर कर आयी हैं कि पति पत्नी दोनों का VOTER I CARD समीपस्थ पँचायत लहरौद का भी बना हुआ हैं । लहरौद में मकान भी बनवाया हैं ।कर्मचारी clyमें मकान हैं । किशनपुर में पुराना मकान हैं । दो VOTER LIST में नाम होना किशनपुर के सरपंच सचिव की सँदिग्धता व मिलीभगत को दशॆ। रहे । ऊपर से लहरौद सरपंच सचिव भी जानकर भी अनजान बने हुए हैं ,जो कि निर्वाचन आयोग नियमावली से खुला मजाक हैं व भारतीय सँविधान की अवहेलना हैं । क्या एक ही व्यक्ति 2जगह का मतदाता हो सकता हैं
क्या वह दो VOTER LIST मे रहकर दो ग्राम पँचायत का निवासी होकर एक पँचायत से चुनाव लड़ सकता हैं?
परन्तु सँवैधानिकगरिमा व कानून को ठेँगा दिखाने वाले
प्रतिभा कमलेश बारीक!!
क्या जागरूक मतदाता पूछेँगेकि लहरौद पँचायत का मतदाता कैसे किशनपुर पँचायत से चुनाव लड़ रहा हैं?
आखिरकार कमलेश कुछ भी कहने से क्यों बचे?
इस सँदभॆ में कमलेश बारीक से बयान लेने की कोशिश की गयी
पर लहरौद पँचायत के निवासी हो या किशनपुर के पूछते ही कमलेश अनुत्तरित हो गये
आधे घण्टे बाद लगाता हूँ कहकर MOB CUT
इस प्रतिनिधि के दुबारा लगाने पर MOBILE RECEIVEही नही किया?
📝चुनाव आयोग किसी एक स्थान का हीपँजीकृत VOTER होने का अधिकार देता हैं ।ऐसे में प्रतिभाकमलेश बारीक ने जानबूझकर दो जगह का मतदाता बने रहे !पँचायत सचिव सरपंच की भूमिका पर भी सवालिया निशान हैं? क्योंकि लहरौद का VOTER ICARDमें पूरा ADDRESS उल्लेखित है और किशनपुर वाले में भी !
लहरौद मे अनेक वर्षो से निवासरत हैं और किशनपुर में भी पुश्तैनी मकान व निवास । राजनीतिक उत्कण्ठा व फायदा लेने के लिए लोकतँत्र की शुचिता व कानून को ठेँगा दिखाने वाले ऐसे प्रत्याशी पर चुनाव आयोग क्या अपना शिकँजा सकेगा?क्या जिला स्थानीय प्रशासन सँज्ञान लेगा?
SDMसे बयान लेने की कोशिश की गयी पर सँपकॆ नही हो पाया ।

आज 25 जनवरी मतदाता जागरूकता दिवस है और मतदाताओं को जागरूक करने यह विशेष खोजीREPORT
विशेष -आज इस सँदभॆ में SDMको शिकायत आवेदन देने की अपुष्ट जानकारी मिली हैं ।
NEW DUNIA .COM प्रमाण सहित दोनों पँचायत का VOTER LISTप्रकाशित कर रहा है ~क्या कानून को ठेँगा दिखाकर 2 जगह काVOTER बनने वालो व बनाने वाले पँचायत गिरोह सहित पिथौरा निर्वाचन शाखा सबकी मिलीभगत पर जिला प्रशासन त्वरित सँज्ञान लेने की पहल करेँगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *