FANCY STORE का मालिक आदिवासियों गरीबों की जमीन बेचकर बना अरबपति
1 min readSHIKHA DAS FOR NEW DUNIA .COM
MAHASAMUND (CG)
आन्नद अग्रवाल व उसके दो कर्मी गिरफ्तार
पुलिसिया छापेमारी ने बेगुनाह आदिवासियों की व्यथा कथा पर बनी आलीशान ईमारतो रईसजादो ऐश करने वाले पूरे राजस्व अमला तत्कालीन कलेक्टरों रजिस्ट्रार /SDM/तहसीलदार के माफियाओ के साथ दोस्ताना दास्तानो कीपोल खोली ?
महासमुँद (पिथौरा) छग । बकौल SP MR JITENDRA SHUKLA bole -आनन्द अग्रवाल STAMP PAPERमें SIGNकरवाकर ब्याज में रु देते रहा और जब पीड़ीत रू लौटाने जाते तो कहता कि तेरी जमीन अब तेरी नही रही मैंने रजिस्ट्री करवा लिया है । टेकलाल की 12 एकड़ आदिवासी जमीन को करवा लिया गुपचुपरजिस्ट्री आनंद अग्रवाल ने 18 /11 को टेकलाल बरिहा स्व मानसिंह बरिहा उम्र 39 ग्राम खपराखोल ठाकुरदिया खुदॆ पिथौरा ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया कि जब 1लाख 90हजार वापिस करने गया तो आनँद अग्रवाल ने कहा कि उसने अपने कमॆचारी तेजराम दीवान सरायपाली (पिथौरा जनपद थाना तेँदुकोना ) के नाम से रजिस्ट्री करवा लिया हैं ।इसी तरह वह आसपास के गरीब अशिक्षित आदिवासी किसानो की जमीन को गिरीश रख दिया हूँ कहकर उन्हें गुमराह कर उनकी जमीनो को अपने एक और कमॆचारी भावसिँग दीवान निवासी -जामपाली के नाम पर अनेक किसानो की जमीन का फर्जी रजिस्ट्री करवा लिया । आनंद अग्रवाल द्वारा पूरे राजस्व अमले के साथ साँठगाँठ करके टेकलाल बरिहा के पिता को ब्याज में पैसा देने के नाम पर आदिवासी होना जानते हुए भी षड़यँत्रपूवॆक धोखाधड़ी किया जाना पाया गया ।
प्राथी की रिपोर्ट पर अप/क्रमांक 222/19 धारा 420, 120-B,34 भादवि पँजीबदध कर विवेचना में लिया गया । ये कई जगह REPORT कि ये पर अब जब शिविर में बताया कि धान बिक्री हेतु फौती कटवाने ऋण पुस्तक की आवश्यकता हैं तो आनन्द ने कहा कि 12 एकड़ जमीन ना ऋण पुस्तक मिलेगी 1लाख 90 हजार नही लिया तो टेकलाल के आवेदन को सँज्ञेय अपराध मानते हुए त्वरित विवेचना कर टीम गठित की गयी ।स्वयं SP -MR JITENDRA SHUKLA अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन में SDOP-MR P. PATREY के नेतृत्व में थाना पिथौरा थाना पटेवा के सहायकSI-टीकाराम सारथी, टीकेश्वर होता, शत्रुघन ध्रुव, तिलक ठाकुर ,प्रधान आरक्षक कुबेर जायसवाल महेन्द्र साहू चँचल बँसवार आरक्षक सौरभ बँसवार, दाऊलाल चक्रधारी शत्रुघन डड़सेना जुनैद खान मिहिर बिसी अनँत गेनड्रे को निर्देशित कर टीम द्वारा गहन विवेचना के बाद आरोपी आनंद अग्रवाल के घर दबिश देकर छापामारी की गयी जो देर रात तक चली । तलाशी के दौरान भारी मात्रा में किसान किताब/ BANK PASS BOOK /गैस पास बुक /CHQ BOOK/कोहरा स्टाम्प पेपर/जमीन खरीदी बिक्री इकरारनामा आदि जब्त किए ग ये ।माफिया आनंद अग्रवाल के ATM CARD नुमा दो सहायक कमॆचारियो तेजराम दीवान व भावसिँग के निवास स्थान से अनेक मात्रा में किसान किताब जप्त किया गया हैं ।तीनों आरोपीयो को भोले भागे लोगों को फाँसकर गरीबों की जमीन अधिकांशतः आदिवासियों की षड्यंत्रपूवॆक हड़पने के आरोप में 19/11/2019को गिरफ्तार किया गया 420/120_B,/34 भादवि धारा में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । अनेक पीड़ितों ने जमीन दलाल ठग आनन्द अग्रवाल व उसके नौकरो की गिरफ्तारी के बाद बतायी अपनी व्यथा थाना प्राँगण में ही हमारी प्रतिनिधि को शासन प्रशासन को जनता को झकझोर देने वाली बातें कि आँखे भर आ ये ।
विशेष
डायरी में छिपे हैं अनेक राज
SP SRI JITENDRA SHUKLA ने बताया दिखाया प्रेस वार्ता में कि एक डायरी भी मिली हैं जिसमे अनेक नाम जमीन आदि लिखि हुए हैं पूरे डायरी को पढ़कर सुनाना वास्तव मे असम्भव था अतः 1 ~2 पेज पढ़कर सुनाये तो कई लोगों स्थानो के नाम के साथ लाखागढ का नाम भी था ।दर्ज हैं कई राज
करीब 45 लोगों के नाम की डायरी में दफन हैं कुछ राज ।
STAMP कोरा कैसे बेचे ?आनंद अग्रवाल तक कैसै पहुँच गये कोरे स्टाम्प ?
SP के निर्देश पर पिथौरा के सभी नोटरी STAMPबेचने वालो को बुलाया गया व घन्टो TI कक्ष में पूछताछ चली । कोरा स्टाम्प बेचना भी अपराध के दायरे में SPइस बात से काफी नाराज दिखे PRESS CONFERENCE में ,हमारी प्रतिनिधि के सवाल पर कि मुख्य सरगना की गिरफ्तारी कब होगी SP SRI SHUKLA ने लाजवाब जवाब दिया कि अभी तो 1ही विकेट गिरा हैं।
SDM की गिरफ्तारी शीघ्र होगी
तत्कालीनपिथौरा तहसीलदार वर्तमान SDM-कुरूद श्री बँजारे जो जमीन मामले में 420के आरोपी हैं व सरकारी गाड़ी में पेशी आते हैं उनकी गिरफ्तारी के सवाल पर बोले शीघ्र होंगी । आनँद अग्रवाल का दिल्ली CONNECTION व ठाकुरदिया ग्राम में सबैभूमि गोपाल की ।BY AEROPLANE दिल्ली से कोई RAJKU GUPTA/ SATPAL AGRAWAL व एक अन्य आते थे । रावणभाठा पिथौरा में इनके लिये AANANDने MR SINHAका मकान किराये का लिया था और देर रात तक पूरा AREA घुमाता ।उन लोगों ने BLACK MONEY को WHITEकरने के लिए छग के इस ग्राम में आदिवासियों की जमीन आनंद से लेकर बाकायदा फलदार वृक्षारोपण करFORM HOUSEही बना लिया ।दो आदिवासी किसान की सदमे में ही मौत हो गयी । पूरे AREAमें ये घुमते देखे गये कभी कभी ।
उम्मीद से ज्यादा बरामदगी हुई करीब 70ऋण पुस्तकें ।दिल्ली वालों से भी पूछताछ किया जायेगा ।
विशेष
ये तो ठग गिरोह उत्तम मजूमदार का दादा निकला थाना में कुछ यूँ चर्चा होती दिखी । गौरतलब है कि हाल ही में धनतेरस को 25/10/2019 को छापामारी के बाद उत्तम मजूमदारGANGके अब तक करीब 8लोग जेल ग ये ।यह मामला ठँडा भी नही हुआ कि एक और गिरोह आनँद अग्रवाल का पर्दाफाश SP SRI SHUKLAके कुशल निर्देशन मे हुआ जिससे माफिया गिरोह व अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ हैं ।पीड़ितों को आस बँधी हैं व उन्होंने भी आम जनता सहित आभार व धन्यवाद कहा हैं SP TO SDOP व पूरी पुलिस TEAMका ।
पत्रकार सँगठन का ICARD
आनँद अग्रवाल को एक पत्रकार सँगठन ने बाकायदा सदस्यता देकर ICARD देकर रखा था] वह पत्रकार हूँ करके धौस जमाया सभी पीड़ीतो को कहता जहाँ तक जाना है जाँच मेरा कुछ नही बिगड़ सकता ।