महिला फरियादी की शिकायत पर ठग उत्तम मजूमदार गिरफ्तार
1 min readShikha Das / PITHORA / MAHASAMUND । जिले में कितने ठग पट्टा बनाने लोन दिलाने के नाम पर घूम रहे लोग लालच में इनके गिरफ्त में आ जाते हैं ।इनमें से एक नाम पिथौरा के उत्तम मजूमदार का हैं जिसकी फर्जीवाड़ा की शिकार मेमराडीह निवासी श्रीमती अँकिता यादव व अन्य 2 किसान हुए ।जब आज अँकिता यादव परेशान हाल कर्ज में डूबकर थाने पहुँची अपनी दास्तान सुनाई तो TI सुश्री कमला पुसाम ने त्वरित ACTION लेते हुए उसके घर पर छापामारी की । वहाँ आलमीरा / BAG से चौंकाने वाले दस्तावेज कई ऋण पुस्तक नक्शाखसरा नोटरी शपथ पत्र आदि आदि बरामद हुए । अनेकBANKके पास बुक छग ग्रामीण BANK /SBI /केनरा बैंक COOPRATIVE BANK RAIPUR CHQBOOK आदि आदि कई PHOTOS /कागजात को अलग अलग क्रम में रखने में पुलिस के पसीने छूट गये ।स्वयं TI भी व स्टाफ के साथ भिड़ी तब भी इन पँक्तियो के लिखे जाने तक घर के बाद थाने में छँटनी का यह क्रम जारी था इन पँक्तियो के लिखे जाने तक । TI KAMLA P USAM के साथ मुँशी जायसवाल स्टाफ सहित हमारी प्रतिनिधि भी मौजूद रही । FIRप्रक्रिया जारी हैं ।
इसके पूर्व भी उत्तम मजूमदार की ठगी के ऐसे गोरख धँधे मामले में गिरफ्तारी हुई थी पर उसका यह क्रम जारी रहा । चिकन दुकान की आड़ में BANK LOAN दिलाने पट्टा बनाने आदि के नाम पर गाँव गाँव जाकर किसानो महिलाओं ग्रामीण से भारी ठगी किया जब काम व रूप ये वापिस माँगते तो कहता जो करना है कर लो ।आज अँकिता यादव ने त्रस्त होकर शिकायत की तो TI सुश्री कमला पुसाम की त्वरित ACTIONसे पर्दाफाश हुआ बहुत कुछ जिसमें नगर पँचायत अध्यक्ष श्री देवेश निषाद काPHOTO लगा ऋण पुस्तक भी अन्य ढेरों के बीच बरामद हुआ हमारी प्रतिनिधि शिखा दास ने थाना में ठगी की शिकार पीड़ीता का व घर पर छापे के समय ही आरोपी उत्तम का बयान लिया । अँकिता यादव वर्ष 10% ब्याज पर 20000/बीस हजार रू कर्ज लेकर उत्तम को दी थी अब ब्याजमय कजॆ देने वाले के साथ पहूँची जब आरोपी ने कहा जो करना है कर लो 2वर्ष से गोलगोल घुमाया पर पट्टा नही मिला । महिला पत्रकार महिला TI महिला फरियादी सब चौंकाने वाले कागजात देखकर स्तब्ध रह गये । इस मामले मे TI सुश्री कमला पुसाम की त्वरित कार्रवाई निश्चय ही प्रशँसनीय हैं । BANK के राजस्व के दलालों में हड़कम्प। राजस्व तहसीलमे पहले अस्थाई तौर परRIके ASTTका काम करते हुए सारी घुसपैठ बनाकर ये फर्जीवाड़े को अँजाम देना बखूबी सीखा हैं । TIव हमारी प्रतिनिधि की पूछताछ में इसने एक RIका नाम लिया। FIR पुलिस प्रक्रिया जारी इन पँक्तियो के लिखे जाने तक । कागजात यह भी पुष्टि कर रहें कि सारेBANKS तहसील राजस्व कृषि आदि विभागों तक ऐसै दलालों की पहुँच चल रही है फर्जी रूप से । उत्तम के तार किस्से जुड़े ये छानबीन का तथ्य ।