जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा – पुलिस अधीक्षक जितेंद्र
1 min read- शिखा दास
पिथौरा/ महासमुंद । जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार 18/9/को स्थानीय पुलिस थाना में समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला स्वयम उपस्थित थे। शिविर में कुल 25 प्रकरण आये इसमे अधिकांश प्रकरण जमीन के बताए जा रहे है। जिला पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में बुधवार को पिथौरा में पुलिस का शिकायत निराकरण शिविर में सबसे पहले श्यामसुंदर आत्महत्या कांड में आरोपियों को पकड़ने में देर होने का मामला स्व ऐरन के परिजनों ने उठाया।मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा परिजनों को आश्वस्त किया कि उक्त मामले में लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके अलावा झलप पटेवा एवम सांकरा क्षेत्र से भी अनेक शिकायतकतॆ। पिथौरा पहुँच कर अपनी शिकायतों का निराकरण कराते दिखे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शिविर में कुल 25 शिकायते दर्ज किये गए।इनमे अधिकांश शिकायते जमीन सम्बन्धी थी।शिकायतों के निराकरण के दौरान श्री शुक्ला ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन शिकायतों में प्रथम दृष्टिया अपराध होना दिखता है।उसमें एफ आई आर दर्ज कर मामले की विवेचना करे। उक्त शिविर में दूर दराज के क्षेत्रों से पहुचे आवेदको के लिए पिथौरा पुलिस द्वारा पानी तक की व्यवस्था नही की गई थी।अपर्याप्त कुर्सी के कारण आवेदक भीड़ के रूप में इधर उधर खड़े होकर चर्चा करते दिखाई दिए।वही नवपदस्थ थाना प्रभारी कमला पुसाम पूरे समय सक्रिय रही एवम अधीनस्थों को व्यवस्था का निर्देश देती रही।इसके बावजूद किसी भी अधीनस्थ स्टाफ ने शिविर को गम्भीरता से नही लिया ऐसा प्रतीत हो रहा था । जिला एसपी जितेंद्र शुक्ल द्वारा 18 सितंबर को पिथौरा थाना में आयोजित प्रथम जन शिकायत शिविर में 25 मामले निपटाये गये,जिसमें जमीन से संबंधित 15 व अन्य आपसी विवाद,फायनेंस,धमकी,फसल,तथा शराब से संबंधित था। मिली जानकारी के अनुसार जमीन के मामलों में नीना दास लहरौद,डालेश्वरी साहू सिन्धुपाली,बसंत पांडे व रूपेश श्रीवास पिथौरा,बेवा आदिवासी उकिया बाई ,उर्मिला प्रधान खैरखुटा,जमुना धृतलहरे व सीताराम साहू,प्रतिभा मसीह लहरौद,रामाधार साहू टेका,बेनीराम मेहर लाखागढ़ के प्रकरण मुख्य हैं।रथुराम जंधोरा का फसल,जयलाल ठाकुर कोचर्रा का धारा 447,संजय गुप्ता महामाया ट्रैक्टर से फायनेंस,पिथौरा शराब भट्टी पर कार्यवाही- ,तथा कौहाकुडा निवासी राधेश्याम अग्रवाल को बच्चों द्वारा पालन पोषण से अलग करने की शिकायत है।टीआई ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के अनुसार पिता राधेश्याम को उनका हक दिलाने का मामला अपने लिस्ट में प्रथम रक्खा है।एस पी के निर्देशानुसार 4 जमीन मामले में प्रारंभिक तौर पर सीधे एफआईआर कर जांच की जाएगी।SPने सभी को गँभीरता से लिये ।