Recent Posts

October 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आनँद अग्रवाल भूमाफिया ठग शिकारी के कितने शिकार

1 min read

CIVIL CITIZEN को भी ठगा !
मजबूरी का जमकर फायदा उठाता व धोखाधड़ी भी करता

शिखा दास (विशेष प्रतिनिधि की विशेष REPORT ) महासमुँद. नया छग बना नये सपने उगे, नई उम्मीदों की फसल जागी पर उसके साथ ही सत्ता के मठाधीँशो के सँरक्षण में निरँकुश तानाशाह बने राजस्वअफसरों के सँगठित गिरोह ने महासमुँद जिला के पिथौरा तहसील कोCRIME के GRAF में ऊँचाई के उस शिखर पर पहुँचा दिया जहाँ उत्तममजूमदार व आनंद अग्रवाल जैसे ठगो के गिरोह खुलेआम फर्जीवाड़ा के सारेRECORDतोड़ते रहे
राजस्व गिरोह ही क्यों BANKING SECTOR भी साँठगाठ में रहे ! खूब चिकन दारु PICNIC सभी पार्टियाँ चलती थी तो भला उत्तम व आनंद जैसे माफिया को सेवा क्यों नहीं देते ?
सवाल जवाब परत दर परत हैं ।

बेटी की शादी के नाम पर ठगे गये चन्द्रभूषण जोसेफ

अब आनँद की गिरफ्तारी के बाद न्याय की आस जागी हैं.
आनँद अग्रवाल ने पिथौरा के पुवॆ प्रधान पाठक पाठिका के पद पर रह चुके स्व. श्री व श्रीमती एलियल जोसेफ के सुपुत्र चन्द्रभूषण जोसेफ से भी फर्जीवाड़ा को अँजाम दिया पूरी दादागिरी के साथ । CIVIL CITIZENको भी ठग लिया । ये हैं पिथौरा में बरसों तक अध्यापकीय सेवा से रिटायर्ड स्व. श्रीमान श्रीमती जाॅन एलियल जोसेफ के सुपुत्र श्रीमान चँद्रभूषण जोसेफ जो कि बेटी की शादी के नाम पर लोगों से जानकारी मिलने पर कजॆ लेने आनंद के पास गये ,जो कि बड़े पैमाने पर बगैर लाइसेंस सूदखोरी के धँधे में ब्याज में रुपए देता था ।
5लाख की जमीन का सौदा आनँद ने 4 लाख में FINALकिया और पिथौरा तहसील में नोटरी तुलसीराम डड़सेना के पास ऐफिडेबिट भी करवाये पर नाम की जगह खाली छोड़ दिया व भूषण का SIGNकरवा लिया । मई 2016 में हुए शिकार ।स्थानीय होने के कारण भरोसे में धोखाधड़ी हुई । जब भूषण ने OBJECTION लिया तो कहा कि बड़े भैया नरेश के नाम से खरीदा हूँ बाद में नाम लिखवाऊँगा पहले भूषण जोसेफ का हस्ताक्षर करवा लिया नोटरी ने भी कुछ नही कहा ।बाद में श्रृँगारिकाFANCY STORE में मात्र 1लाख दिया व बेटी की शादी के लिये बकाया 4लाख दिया ही नही । चक्कर काटते काटते थक गये पर जमीन व रू सब डूब गया । उस जमीन पर BOUNDRY दीवार भी पक्की चँद्रभूषण ने बनवाया था पर उसे तुड़वाया आनँद ने और आज तक 4 लाख नही दिया। बेटी की शादी अन्य से उधार लेकर किसी तरह से सँपन्न करवाये पर हमेशा से दलितों के हक पर ऐश करने करवाने वाले आनँद का दिल नही पसीजा । वह इस शिक्षित परिवार को भी दिल्ली से CHQ आने वाला है बोलकर लगातार झाँसा देता रहा । MR JOSEPH की यह विशाल जमीन लाखागढ की इँदिरा COLONY में है जिसकी कीमत आज 5 लाख से ऊपर हैं ।

यह जमीन अमजद घर के सामने हैं । बाजु में ही पँ जगदीश प्रसाद वासुदेव का घर हैं ।

बहरहाल MR CHANDRABHUSHAN JOSEPH को अब आनँद की गिरफ्तारी के बाद न्याय की आस बँधी हैं ।
आनन्द अग्रवाल के घर पुलिस को छापामारी की दरमियानी रात 18,19 नवम्बर को एक नीली डायरी जब्ती में मिली हैं जिसमें अनेक राज छिपे हैं और यह भी उल्लेखित है 1पेज के कुछ नाम PRESS CONFERENCE में SP SRI SHUKLA ने पढकर सुनाये थे और हम चँद्रभूषण तक पहुँच गये ।
शीघ्र ही महासमुँद SP जिला प्रशासन से शिकायत करेँगे श्रीमान चन्द्रभूषण जोसेफ जो कि पिथौरा मे बरसों से निवास एक सभ्य शिक्षक परिवार से हैं और बेटी की शादी के मौके पर भूमाफिया सूदखोर ठग आनन्द अग्रवाल ने क्रूरता पूर्वक जालसाजी की ।
नोटरी जान कर अनजान मिलीभगत तो थी ही
IMPORTANT ••–क्रेता का नाम की जगह नोटरी के सामने विक्रेता के सामने खाली रखना और पूछने पर बड़े भाई का नाम बाद में लिखे जाने की बात कहना ही पूर्ण सँदिग्धता को उजागर करता हैं ।••
NEW DUNIA .COM विशेष
नीली डायरी में छिपे हैं अनेक राज
आनन्द व उत्तम जैसे माफिया का गिरोह पनपने देने में अनेक लोगों का सँरक्षण था सरकारी अफसरों सहित सत्ता के गलियारे का भी ,जिनका धौँस हमेशा दिखाते थे उन लोगों को जो भी इनके मकड़जाल में आये ! सरकारी तँत्र का जमकर दुरुपयोग किया दोनो ने और खुले आम! SYSTEMको ठेँगा दिखाया व कठपुतली भी बनाया । सुबह शाम OFFICE TIMEके पहले व बाद में आनँद के एक भाई व गिरोह के लिए अनेकSDMके दरवाजे स्वतः सहज सहषॆ खुल जाते थे जो वर्तमान सरकार के लिये एक बड़े खुफिया जाँच का गँभीर विषय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *