Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाल दिवस पर युवा नेता एवं युवा समाजसेवी शिव वर्मा ने बांटे 200विद्यार्थियों को पेन- कॉपी

Shiv Verma distributed pen-copy to 200 students

बलौदाबाजार। 14 नवम्बर बाल दिवस के मौके पर क्षेत्र के कर्मठ, जुझारू युवा नेता एवं युवा समाजसेवी शिव वर्मा ग्राम पंचायत डोंगरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यालय में अध्ययनरत 200 बच्चों को पेन एवं कॉपी बांटकर बच्चों को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया।गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत डोंगरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 14 नवम्बर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाए गए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोंगरा के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत डोंगरा सरपंच ताराचंद वर्मा एवं अध्यक्षता शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक डोंगरा शिव वर्मा ने किया।कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में उपसरपंच श्रीमती अनूप बाई वर्मा, पंचगण मनहरण वर्मा, ऋषि वर्मा, ग्रामीणों में ललिता,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए थे।विद्यालय परिवार में प्रधान पाठक मनमोहन पटेल, गीता राम बंजारे ,दादू राम साहू सहित विद्यालयीन बच्चों की उपस्थिति रही।

Shiv Verma distributed pen-copy to 200 students

उक्त कार्यक्रम में युवा नेता शिव वर्मा एवं सरपंच ताराचंद वर्मा ने 200 बच्चों को पेन एवं कॉपी वितरण करने के साथ ही साथ सभी बच्चों एवं उपस्थित अतिथियों को  मिठाई भी वितरण किये।इस मौके पर युवा नेता शिव वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, हमे बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए ।इससे बच्चों में उत्साह की भावना का सुदृढ़ विकास होता है।फलस्वरूप बच्चों को सफलता प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।बच्चों में हमेशा शिष्टाचार एवं मर्यादा का भाव जागृत हो इसके लिए बच्चों को निरंतर अच्छी तालीम देंने से मानसिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।बच्चों को कोई भी कार्य में निपुणता लाने के लिए प्रेम एवं सरल भाव वाले भाषाओं का उच्चारण हो तो बच्चे ऐसी भाषाओं को अविलंब अपने जीवन में आत्मसात करते चले जाते हैं। आगे युवा नेता ने यह भी कहा कि बच्चों पर किसी भी प्रकार का बोझ नहीं डाले साथ ही बच्चों को  निरंतर विद्यालय भेजते रहे। शिव वर्मा के बाद सम्बोधन में ग्राम पंचायत सरपंच ताराचंद वर्मा ने कहा कि पूरे देश में 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 14 नवम्बर जन्मदिन है।पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत स्नेह करते थे बच्चे भी पंडित नेहरू के प्रति बहुत ज्यादा लगाव रखते थे।बच्चे प्यार से पंडित नेहरु को चाचा नेहरू से संबोधित करते थे।अपने जन्मदिन को पंडित नेहरु ने बच्चों के लिए समर्पित कर दिये।तभी से उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम का संचालन गीता राम बंजारे एवं दादू राम साहू ने किया एवं आभार प्रकट प्रधान पाठक मनमोहन पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *