Mahasamund- रात 9 बजे तक दुकानदारी, दो के खिलाफ मामला दर्ज
1 min readरात 9 बजे तक दुकानदारी, दो के खिलाफ मामला दर्ज
समझाइश के बाद भी आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
महासमुंद। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद भी व्यवसायी लाॅकडाउन के आदेश की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लिहाजा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जा रहा है। ऐसा ही मामला बीती रात ग्राम लभराखुर्द में देखने को मिला। जहां रात 9 बजे के करीब दुकानदारी करते दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सिटी कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुनीत कुमार भोई अपनी टीम के साथ देहात निकले थे। इसी दौरान 9 बजे के करीब जीवनलाल यादव व मनोज ध्रुव की किराना दुकान खुली मिली। दोनों दुकानदार सामान बेचते मिले। इस वक्त तक दुकान खोलने का न तो कोई दस्तावेज पेश किया गया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। जिस पर दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महासमुँद : ‘शिखादास SHIKHA DAS
2 दुकानदार पर 188 का मामला दर्ज (ग्राम लभराखुदॆ में )