मैनपुर कॉलेज में प्रध्यापकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित
मैनपुर। आजादी के 6 दशक बाद गरियाबदं जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर को शासकीय नवीन महाविद्यालय की सौगात मिली है, लेकिन यह कॉलेज मूलभूत समस्याओं से जुझ रहा है। क्षेत्रवासियों के लम्बे संघर्ष और आंदोलन के पश्चात वर्ष 2013 में मैनपुर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किया गया, जहां बीए, बीएसी, बीकाम के कक्षाए संचालित होती है और वतर्मान में इस महाविद्यालय में 250 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है, लेकिन छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए सहायक प्रध्यापकों की भारी कमी पिछले सात वर्षों से बनी हुई ह,ै जिसके चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
यहां के छात्र छात्राओं द्वारा लम्बे समय से प्रर्याप्त प्रध्यापकों की मांग किया जा रहा है, लेकिन इस ओर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। साथ ही इस महाविद्यालय में मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव बना हुआ है। प्रर्याप्त फर्नीचर व अन्य सुविधाए नहीं है। क्रीडा प्रध्यापक लाईब्ररी प्रभारी का भी पद रिक्त है और तो और इस महाविद्यालय में चैकीदार और चपरासी भी नही है जिसकी मांग लम्बे समय से किया जा रहा है।
- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिह ने किया था भवन का उद्घाटन
शासन द्वारा वर्ष 2013 में मैनपुर में शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने के बाद बकायदा दो करोड़ रूपये की लागत से मैनपुर से 3 किलोमीटर दुर भाठीगढ़ में आलीशान महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया। 11 अक्टुबर 2017 को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के हाथों इस भवन का जिला मुख्यालय से लोकार्पण करवाया गया, लेकिन भवन में अब भी सोलर लाईट व अन्य सुविधाओं की कमी बनी हुई है। भवन के चारो ओर आहता का निर्माण नही किया गया है, जबकि महाविद्यालय के चारो ओर आहता निर्माण के साथ मोटर सायकल सायकल स्टैण्ड की निर्माण किया जाना आवश्यक है।
- छात्र कीचड़ भरे रास्तों को पार कर पहुंचते हैं कालेज
शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण भाठीगढ ग्राम से आधा किलोमीटर दुर मे किया गया है, लेकिन कॉलेज जाने वाला मार्ग में कीचडृ और दलदल के कारण आने जाने वाले छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार इस मार्ग में सीसी रोड काकं्रीटीकरण की मांग किया जा चुका है।
- क्या कहते हैं
शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर के प्राचार्य डॉ जीएल मनहर ने बताया कि इस महाविद्यालय मे 250 छात्र छात्राए अध्ययनरत है और सहायक प्रध्यापको की कुल 14 पद है, जिसमें 7 पद रिक्त हंै। साथ ही चपरासी और चैकीदार भी नहीं है। महाविद्यालय द्वारा प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेजा जा चुका है।
डॉ जीएल मनहर प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र मे उच्च शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसलिए सात वर्ष पहले भाजपा के रमन सरकार ने इस क्षेत्र में शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करवाया और करोड़ों रूपया की भवन भी बनवाया श्री पुजारी ने कहा, लेकिन छत्तीसगढ़ के कांगे्रस सरकार महाविद्यालय में पÞढाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए प्रध्यापकों की व्यवस्था नहीं कर पा रही है। श्री पुजारी ने कहा कि मैनपुर महाविद्यालय में प्रध्यापकों की कमी दुर करने जल्द ही उच्च शिक्षामंत्री से मुलाकात करेंगे।
डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र