Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विद्यार्थियों ने प्लास्टिक व वॉटर मैनेजमेंट संग वेस्ट मैनेजमेंट पर दर्शायी अपनी सोच

Shows your thinking on waste management with water management

डालमिया आॅडिटोरियम में 27वॉ जिला स्तरीय चिलड्रेन साईंस कांग्रेस का आयोजन
राजगॉगपुर। डालमिया सीमेंट कॉलोनी परिसर स्थित डालमिया आॅडिटोरियम मे 27 वें जिला स्तरीय राष्टीय चिल्डरन साईंस कांग्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से 47 स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने प्राप्त विषय पर शोध का प्रर्दशन किया। स्वच्छता स्वास्थ्य एवं हरियाली पर बच्चों ने अपने  वैग्ंयानिक अनुसंधान एवं प्रयोग से लोगों को अवगत कराया।

Shows your thinking on waste management with water management dalmiya

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे डाक्टर निलाचल साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला साईंस कांग्रेस के गोपीनाथ नायक एवं डाक्टर सरोजिनी साहू सहित डालमिया विद्यालय के प्राचार्य आर के द्विवेदी के प्रत्यक्ष तत्वावधान मे पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम मे आमंत्रित मुख्य अतिथियों सहित निर्णायक मंडली के जजों का स्वागत पौधा देकर किया गया। जिससे पौधारोपण का संदेश प्रसारित किया जा सके। बच्चों ने अपने अनुसंधान मे प्लास्टिक मैनेजमेंट व वॉटर मैनेजमेंट वेस्ट मैनेजमेंट सहित स्वास्थ्य जागरूकता  विषयों पर अपनी सोच को प्रयोगात्मक शैली मे प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडली मे डालमिया कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल बेहरा सुधांशु चौधरी सहित सबिता मिश्रा ने योगदान किया। कार्यक्रम मे बच्चो की प्रतिभा एवं उनके प्रयासों की सराहना की गई विद्यालय के प्राचार्य श्री द्विवेदी ने कहा यही बच्चे अपने अनुसंधान एवं वैग्यांनिक दृष्टिकोण द्वारा कल दुनिया को राह दिखाऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *