Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अमलीपदर में धूमधाम के साथ श्री अष्टपहरी नामयज्ञ कलशयात्रा निकाली गई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलीपदर नगर में श्री जगन्नाथ जी के पवित्र रथयात्रा महोत्सव में आज सोमवार को पंडित युवराज पांडेय द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी के गुंडीचा मंदिर में आयोजित श्री अष्टपहरी नामयज्ञ रखा गया है जिसमें आज बस स्टैंड से नगर के मुख्य मार्ग से श्री कलश समस्त माता बहन, श्रद्धालु, भक्तगण, गांव पुजारी, सरपंच, झाकर, बैगा सहित बाजे गाजे, संकीर्तन मंडली द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी के पावन नाम का स्मरण करते हुए गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए गांव देवी मां शीतला के दरबार में पूजन अर्चना कर ग्राम के गंगा सम पवित्र सुखा नदी से जल भर श्री गुंडीचा मंदिर कलश यात्रा पहुंची, जहां पंडित युवराज पांडेय द्वारा भगवान श्री अष्टपहरी नामयज्ञ की।

श्री चैतन्य महाप्रभु, कलश पूजन, दीप पुजन कर पूजन अर्चना किया गया। संध्या को भव्य आरती किया गया जिसमें हजारों भक्त श्रद्धालु उपस्थित होकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना किया गया और विशाल भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया गया।  रात्रि को संकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। पंडित युवराज पाडेय ने बताया कि कल प्रातः काल 8 बजे नामयज्ञ आरम्भ किया गया जाएगा जिसमें दुर दुर से आये प्रसिद्ध संकीर्तन मंडली द्वारा नामयज्ञ किया जाना है।

पं युवराज पांडेय जी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि कलियुग केवल नाम अधारा सुमरि सुमरि नर उतरही पारा कलियुग में नाम जप की महिमा अपार है। इस वर्णन किया नहीं जा सकता इसलिए नाम जप से मनुष्य को सभी प्रकार के तापो से मुक्ति मिलती है इसलिए नाम जप श्रेष्ठ है ।