Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला यादव समाज का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव सम्पन्न

1 min read

बिलासपुर: किसी व्यक्ति, समाज एवं देश के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है. उक्त उद्गार जिला यादव समाज द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में जिलाध्यक्ष जसवंत यादव ने व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज यदि किसी व्यक्ति या समाज की विकास हो रहा है तो उसके लिए शिक्षा ही महत्वपूर्ण है।क्योंकि बिना शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है आज हमारे समाज के बच्चे सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासिक तथा व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं।

यह हमारे समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्याम बाबू यादव उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कालीचरण यादव ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद श्री अजय यादव, श्री लक्ष्मी यादव, श्री विष्णु यादव, जिला पंचायत के सभापति श्री संदीप यादव, श्रीमती मीनू सुमंत यादव, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती अहिल्या यादव-संभागीय अध्यक्ष, श्रीमती विनीता यादव- नगर अध्यक्ष, श्री दुर्गेश यदु-नगर अध्यक्ष, श्री विनोद यादव जनपद सदस्य, श्री सालिक राम यादव जनपद सदस्य खम्हरिया, श्री सती कुमार यादव-उपायुक्त न.पा. नि. बिलासपुर, इंजी. आर.एल. यादव, श्री एल.एस. बरगाह, श्री कामता यादव, श्री चंद्रिका यादव, श्री मैकू यादव, श्री नन्हे यादव, श्री कन्हैया यादव, श्री मूरित राम यादव, श्री गणेश राम यादव, श्री घुरउ यादव, श्री के.एल. यादव सेवानिवृत्त टी.आई. श्री अश्वनी यादव, श्री लखनलाल यादव, श्री तिजऊ यादव, श्री संतोष यादव, उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें पेंटिंग में प्रथम तुषार यादव, द्वितीय आदित्य यादव, तृतीय लक्ष्य यादव, रंगोली- प्रथम कु. दीक्षा यादव, नृत्य प्रथम कु. किरण यादव, द्वितीय कु. गरिमा यादव, तृतीय कु. विभा यादव, सांत्वना निपृशा यादव, अपेक्षा यादव, जिया यादव, चाहत यादव, मुस्कान यादव. राधाकृष्ण बनो स्पर्धा में प्रथम दिव्यांशी यादव, द्वितीय वैष्णवी यादव, तृतीय इशिका यादव, चतुर्थ आदित्य यादव, निबंध में प्रथम आयुषी यादव, द्वितीय- सुस्विता यादव, तृतीय-रेणुका यादव, -सांत्वना में दीक्षा, कुर्सी दौड़ में प्रथम गिरिजा यादव, द्वितीय ममता यादव, तृतीय नीलू यादव, मटका फोड़ में अंशिका यादव थी. इस अवसर पर कोरोना काल में अलग-अलग विभागों में कार्यरत यादव समाज के लोगों द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही समाज के वरिष्ठजनों का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष श्री विजय यादव, श्री रामकुमार यादव, श्री सनत यादव, श्री जितेन्द्र यादव, महामंत्री डॉ. शंकर यादव, सुकुमार यादव, संभागीय अध्यक्ष- श्री धन्नू यादव, संभागीय उपाध्यक्ष- रामचरण यादव, संगठन महामंत्री राकेश यादव, सुनील यादव, कोषाध्यक्ष प्रेमलाल यादव, संगठन सचिव जवाहर यादव, यतिन्द्र यादव, लक्ष्मी यादव, दिलीप यादव, नगर अध्यक्ष- दुर्गेश यदु, नगर उपाध्यक्ष-कीर्ति यादव, दत्तात्रेय यादव, रामखिलावन यादव, संगठन सचिव बाली यदु, नगर महामंत्री अनिल यदु, संगठन सचिव एल.एस. बरगाह मीडिया प्रभारी- श्री सतीश यादव, श्री तेरस यादव, श्री शरद यादव, श्री भरत यादव, शुभम यादव, श्री धमेन्र्द, श्री नीतिश, श्री भूपेश, श्री उज्जवल, श्री उत्कृर्ष, श्री मयंक, श्रीआशीष, श्री गोविन्द, श्री गोपाल, श्री हीरालाल, श्री प्रकाश, श्री विजय, श्री सुनील, श्री सियाराम, श्री सुरेश, श्री सुरेन्द्र, श्री अभिषेक, श्री प्रभात, श्री संतोष, श्री सुनील, श्री राजू, श्री रिंकू, श्री नंदकिशोर, श्री रामकिशन, श्री राजकिशोर, श्री प्रशांत, श्री श्याम किशोर, श्री आयुष, श्री हनु, श्री नवीन श्री सुशील यादव, श्री सुमन्त यादव, श्री अशोक यादव, श्री राजीव यादव, श्री शुभम यादव, श्री रामसनेही यादव, श्री रामकृष्ण यादव, श्री रोहित महिला विंग से श्रीमती अन्नपूर्णा यादव, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती प्रीति यादव, श्रीमती चमेली यदु, श्रीमती कामिनी यादव, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती ईश्वरी यादव, श्रीमत कल्पना, श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती पूजा यादव, अर्चना यादव, अदिति यादव, श्रीमती मुन्नी यादव, श्रीमती पूर्णिमा यादव, श्रीमती नलिनी यदु, श्रीमती प्रेमा यादव, श्रीमती प्रतिमा यादव, श्रीमती बीना यादव, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती दुर्गा यादव, श्रीमती शिवकुमारी यादव, दीक्षा यादव सहित यादव समाज के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन तेरस यादव एवं आभार प्रदर्शन श्री विजय यादव-उपाध्यक्ष ने किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी भरत यादव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *