Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरदीभाठा में श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, हजारों की संख्या में उमड़ रहे हैं श्रद्धालुगण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मानस सम्मेलन के एक दिन पूर्व कलश यात्रा निकालकर विशेष पूजा अर्चना 

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मानस सम्मेलन के पूर्व विशाल कलश यात्रा निकालकर पूजा अर्चना किया गया और मानस सम्मेलन में हजारो की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था किया गया है। ज्ञात हो कि समस्त ग्रामवासी हरदीभाठा वासियो द्वारा प्रतिवर्ष श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस मानस सम्मेलन में कुल 18 मानस परिवार द्वारा मानस गान किया जा रहा है।

श्रीराम चरित मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने बताया 17 फरवरी से 19 फरवरी तक तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जय शिवशंकर मानस मंडली हरदीभाठा, नूतन मानस परिवार टोकरो (अभनपुर), शोर संदेश मानस परिवार खैरझिटी (महासमुंद), जय दुर्गा मानस परिवार नदीपारा, कमार मानस परिवार बड़ेगोबरा, जय मां संतोषी मानस परिवार बनबोड़ (खैरागढ़), श्याम सलोना मानस परिवार हरदीभाठा, आदिती हर्ष बालिका मंडली बागबाहरा, गंगा मानस परिवार टेकापारा (बालोद), गौतम ऋषि मानस परिवार मादागिरी नगरी, सिद्धेश्वर पैरी गंगा मानस परिवार भाठीगढ़, सत्यम शिवम् मानस परिवार भरदाकला (अर्जुंदा बालोद), करूणा निधान मानस परिवार जाड़ापदर, आंजनेय मानस परिवार बागबाहरा (महासमुंद), भारत प्यारा मानस परिवार दरगहन (धमतरी), जय मां शारदे मानस परिवार नारायणपुर बस्तर, नित्यानंद मानस परिवार मैनपुरकला एवं जय गुरूदेव संकीर्तन मंडली हरदी (छुरा) द्वारा मानस गान किया जाना है।