Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्री रामचरित मानस सम्मेलन का ग्राम हरदीभाठा में 16 फरवरी से आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मानस सम्मेलन को सफल बनाने समिति का गठन, समिति के अध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा को चुना गया

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में हर वर्ष श्री रामचरित मानस सम्मेलन का बहुत ही धुमधाम के साथ आयोजन किया जाता है, यहा मानस सम्मेलन में पुरे क्षेत्रभर से हजारों लोग पहुंचते है। इस वर्ष भी मानस सम्मेलन आयोजित करने के लिए ग्राम में बैठक आयोजित किया गया, इस वर्ष 16 फरवरी से 19 फरवरी तक मानस सम्मेलन का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रदेशभर के नामचीन मानस मंडलिया शामिल होते है, बैठक में बडी संख्या में ग्राम के बुजूर्ग वरिष्ठजन शामिल हुए ,ग्राम हरदीभाटा में श्री रामचरित मानस सम्मेलन समिति का सर्व सम्मति से गठन किया गया ।

मानस सम्मेलन समिति में संरक्षक दीना राम पटेल ,धनसाय सोनवानी ,लालाराम पटेल ,खुशी राम साहू ,गोवर्धन साहू ,सलाहकार राजकुमार सोनवानी, रमेश ठाकुर, रामसाय निर्मलकर ,खगेश्वर साहू ,देवचरण साहू, सम्मेलन समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा ,उपाध्यक्ष राम रतन पटेल ,सचिव लोचन साहू ,गजेंद्र यादव ,सवितानंद साहू, कोषाध्यक्ष यातीराम पटेल, महेंद्र पटेल को बनाया गया है,

प्रमुख रूप से इस बैठक में बाल मंडली के अध्यक्ष सुंदर निर्मलकर, रूपेश साहू ,महेश कश्यप, लोकनाथ साहू, केशव पटेल ,नरेश डोंगरे, नरेंद्र साहू,भूषण ,डोमार पटेल,धर्मेंद्र साहू ,हलधर पटेल ,पुनीत राम ,दीनबंधु ,गोविंद पटेल, राजू ,जगदेव यादव, गुलशन साहू, गोपाल निर्मलकर, श्रीमती कुंती बाई ग्वाले ,मोतीन साहू ,सरिता ध्रुव ,कुमारी बाई पटेल, श्रीमती शिवकुमारी ,धनमोती जगत, पदमा बाई ,नैनी यादव, जामुन यादव, लालाराम साहू, निजाम पटेल, प्रेम सिंह सहित सभी ग्रामवासी युवा बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित थे ।