Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्रीमद् भागवत कथा का 24 नवम्बर से नगरी में आयोजन-श्रध्देय संत श्री कृपारामजी महाराज अपने श्रीमुख से कथा का रसपान करायेंगे 

  • शेख हसन खान, धमतरी 
  • समस्त सोनी परिवार नगरी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का 24 से 30 नवम्बर तक आयोजन

धमतरी जिले के नगरी में 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ओसवाल भवन (राजाबाड़ा) में किया गया है। इस शुभ अवसर पर श्रद्धेय गुरूवर श्री राजारामजी महाराज के सानिध्य में श्रद्धेय संत श्री कृपारामजी महाराज जोधपुर अपने श्रीमुख से मधुर एवं अमृतवाणी कथा का रसपान करायेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए दुर्गा ज्वेलर्स मैनपुर के संचालन राजेश सोनी ने बताया कि परंपपिता परमेश्वर की असीम कृपा से माताजी एवं पिताजी स्व. श्रीमती जमना बाई एवं स्व. श्री लालूरामजी देवाल की पुण्य स्मिृति में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन समस्त सोनी परिवार नगरी द्वारा आयोजित किया गया है। 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कथा का आयोजन किया जाना है। प्रेमराज, कुंदनमल सोनी, राजेश सोनी, मुकेश सोनी, शुभम सोनी, जया सोनी, ज्ञान सोनी एवं समस्त सोनी परिवार नगरी जिला धमतरी द्वारा समस्त भक्तजनो से इस मंगलमय कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान करने सहपरिवार एवं ईष्ट मित्रो सहित आमंत्रित किया गया है।