कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा
कांटाबांजी । मानस भवन श्री राम मंदिर परिसर में आज से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ प्रारंभ हुआ । कथा व्यास पर महामंडलेश्वर महंत श्री सच्चिदानंद शास्त्री जी महाराज अपने ओजस्वी वाणी से भक्तों को कथा सुनाई ।आज पहले दिन महंत जी ने भागवत कथा के महात्म्य, राजा परीक्षित जन्म, व्यास नारद संवाद और शुकदेवजी के आगमन की कथा सुनाई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसे ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, अग्रवाल सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल नेरोलेक, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विनोद जैन, गुरुद्वारा गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंग सलूजा(टीटू सिंग), हेमाल संघ के अध्यक्ष शेषदेव पुटेल, नवभारत पत्रकार मनोज शर्मा ने प्रज्वलित किया ।
विधायक सन्तोष सिंह सलूजा ने भी कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया । इससे पहले एक भव्य कलश यात्रा श्री माता मंदिर से प्रात: 8:00 बजे श्रीमद् भागवत पोथी को लेकर श्री राम मंदिर पहुंची, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । यह भागवत कथा 9 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक चलेगी ऐसा श्रीमद भागवत नाम प्रचार समिति, कांटाबांजी शाखा के सचिव अशोक शर्मा ने बताया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के कायर्कारी अध्यक्ष रामु अग्रवाल(टायर), गोपाल जैन, अमर चंद शर्मा, किशन अग्रवाल, अरुण आर्य, घनश्याम गहिर, नरेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, नारायण अग्रवाल, घासीराम शर्मा, श्याम जैन, सुरेश मोटे, नत्थू जिंदल, मुकेश शर्मा, महेश सोनी, सुनील अग्रवाल और अन्य श्रद्धालु योगदान दे रहे हैं ।