महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुभलक्ष्मी की प्रशंसा
शुभलक्ष्मी सहकारिता समिति की वार्षिक सभा संपन्न
झारसुगुड़ा। वेदांता की पुष्ठपोषकता में गठित शुभलक्ष्मी बहुमुखि महिला सहकारिता समिति लिमिटेड की दसवीं वार्षिक सभा वेदांता टाउनशीप में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वेदांता लमिटेड झारसुगुड़ा के सीईओ सीएन सिंह ने सफल उद्योगी एवं सदस्यों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया था। सम्मानित अतिथि झारसुगुड़ा वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अर्जुन लाल मोर एवं सचिव धनुर्जय बेहेरा ने वेदांता प्रोत्साहित शुभलक्ष्मी सहकारिता के उत्कष्ट क्रियाकलाप की प्रशंसा करने सहित सहकारिता के उज्वल भविष्य का कामना की।
वेदांता जन संपर्क विभाग के मुख्य संजीव पटनायक एवं सामाजिक दायित्वबोध विभाग के मुख्य सुंदर राज अन्यतम अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सहकारिता की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पांजलि सेठ ने सभी का स्वागत किया एवं सहकारिता के सीईओ सत्यनारायण दास ने वार्षिक विवरणी पाठ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने शुभलक्ष्मी का वार्षिक विवरणी पुस्तिका का विमोचन किया। अपने उद्बोधन में वेदांता के सीईओ श्री सिंह ने देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भरशील बनाने के लिए शुभलक्ष्मी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि वेदांता द्वारा प्रोत्साहित शुभलक्ष्मी महिला सहकारिता द्वारा विगत 11 वर्षों से झारसुगुड़ा जिला के ग्रामांचल की महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक मानदंड को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। उक्त सहकारिता द्वारा जिला के 72 गांव की 3800 से अधिक सदस्यों की दक्षता वृद्धि, उद्योग विकास एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रहा है।