सुंदर राजमहल पंडाल में विराजमान हुए सिद्धिदाता गणपति
कांटाबांजी। अपनी मूर्तियों, झांकियों और पंडालों के लिए प्रसिद्ध कांटाबांजी शहर के सभी प्रमुख स्थलों पर गणपति पूजा की छटा गुरुवार को अपने चरम पर रही। शहर के प्रमुख पूजाओं में आजाद चौक, सिनेमा चौक के राजा, जगन्नाथ गणेश पूजा समिति, शास्त्री चौक और रोड़ न चार के सिद्धिदाता, तिरुपति मन्दिर दोराहे के गणपति पंडाल हैं। शहर की एक मुख्य सड़क रोड नम्बर 4 के सिद्धिदाता गणेश पूजा समिति ने अपने पंडाल को अत्यंत सुंदर बनाकर राजमहल के प्रतिरूप में बनाया है। अत्यंत सुंदर गणेश जी की प्रतिमा इस राजमहल स्वरूप पंडाल में सुशोभित हो रही है। कलाकारों ने पंडाल को जीवंत रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गणेश जी की विधिवत पूजा कर तीन प्रहर आरती की जा रही है और भोग अर्पण कर भक्तो में निरन्तर बांटा जा रहा है।
समिति के सोनू यादव, हरमिंदर सिंग सांगा, कान्हा यादव, अंकित शर्मा, आकाश मिश्रा, राहुल गुप्ता, विवेक शर्मा, निखिल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अंकित गुप्ता, रजत गुप्ता, आयुष गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, आयुष सोनी, शिव अग्रवाल, हरी अग्रवाल, शिवा कुपलहा, राम अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अंकित जायसवाल, रितिक जायसवाल, रौनक सिंग सलूजा, नवीन अशरानी की अगुवाई में सभी पूजनकार्य विधिविधान से सम्पन्न करवाया जा रहा है।