Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दीपावली स्नेह मिलन में मनोरंजन के साथ अग्र बंधुओं पर हुई चांदी की सिक्कों की बारिश

Silver coins rained on the fore brothers

हनासं की मेजबानी में एसवीएम में अग्र संगठनों का दीपावली स्नेह मिलन सोल्लास संपन्न
झटका रोउंड से लेकर हाउजी खेल के विजेता संग तथा कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों  के बीच चांदी के सिक्के बंटे
राउरकेला। हरियाणा नागरिक संघ की मेजबानी में अग्र संगठन राजस्थान परिषद तथा महाराजा अग्रसेन सेवा संघ की ओर से संयुक्त रूप से  दीवाली स्नेह मिलन समारोह सरस्वती विद्यामंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इसमें तीनों अग्र संगठनों के एक हजार से अधिक अग्र बधुं शामिल हुए।पहले आओ पहले पाओ तथा हाउजी व झटका राउंड में चांदी के सिक्के बरसे।विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं पुरस्कार दिए गए।

Silver coins rained on the fore brothers vyapar 1
हनासं के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल व प्रोग्राम चेयरमैन उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बापोड़िया की देखरेख में संग के टीम के सदस्यों की मदद  आयोजित स्नेह मिलन में आकर्षक व यादगार रहा, सभी ने एक दूसरे के दीपावली की बधाइयां दी।सरस्वती विद्यामंदिर में आयोजित दीवाली स्नेह मिलन समारोह में सबसे पहले आने वाले सौ लोगों को पांच तथा दूसरे सौ में से चार, तीसरे सौ में से तीन, चौथे सौ में से दो तथा पांचवें सौ में से एक तथा इसके बाद प्रति सौ मेंं से एक एक को चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए। इस मौके पर हाउजी का भी आयोजन हुआ। जिसमें कुल 16 चांदी के सिक्के बांटे गए। झटका राउंड में 10 सिक्के उपहार मिले। प्रोग्राम चेयरमैन व संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बापोडिया की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। मेजबान हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले, सचिव राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा। सुरेश बंसल, सह सचिव चंद्रेश अग्रवाल, रामू बंसल, कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राधेश्याम बेरलिया, आशीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आशा बेरलिया,हेमलता पसारी,सरीता अग्रवाल व किरण बंसल,राजस्थान परिषद के अध्यक्ष प्रेम मोदी, सचिव विनोद नरेडी, संरक्षक काशी प्रसाद झुनझुनवाला,नटवर बंसल, महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष हरिओम बंसल, सचिव केदार खेडिया, उपाध्यक्ष सुरेश केजरीवाल कोषाध्यक्ष सीताराम बेरलिया आदि कार्यक्रम के  सफल आयोजन मं अहम भूमिका निभायी।अग्र समाज के अन्य प्रमुख लोगों ंमें अशोक अग्रवाल रोमको,सुदर्शन गोयल,संतोष पारीक,हरिराम अग्रवाल,विष्णु दयाल अग्रवाल समेत दर्जनों प्रमुख लोग शामिल हुए। इस मौके पर सुस्वादू व्यंजन व खानपान का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *