Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भगवान भोलेनाथ की कृपा से कमाया नाम, गाने की सारी ऊर्जा भी शिव भक्ति से मिलती है-हंसराज रघुवंशी

मेरा भोला है भंडारी,करे नंदी की सवारी फेम हंसराज रघुवंशी का भिलाई प्रवास…

मनीष शर्मा,8085657778

दुर्ग,मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को भिलाई पहुंचे।हंसराज शाम कोे बोल बम सेवा समिति के कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दिए।कार्यक्रम पावर हाउस के आईटीआई मैदान में आयोजित की गई है।इस आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत भाजपा के कई सांसद और विधायक भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के पहले भिलाई में प्रेस वार्ता कर हंसराज रघुवंशी ने कहा कि भोले बाबा की बारात के आयोजन के चलते मेरा भिलाई आने का दूसरी बार सौभाग्य मिला है। भिलाई की जनता ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है। मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं भिलाई आता रहूंगा।अपने गायकी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं भगवान शिव की भक्ति से हो ओतप्रोत हूं और मुझे गाने की सारी ऊर्जा भोलेनाथ की भक्ति से ही मिलती है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की तरफ ज्यादा आकर्षित है। वही देश भर के टैलेंट को सोशल मीडिया एक नए तरह का प्लेटफार्म मिला है। इसका यूज करके लोग अपनी प्रतिभा को देश दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। मैं भी हिमाचल के छोटे से गांव से हूं और मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही पहचान मिली है। तभी मैं बॉलीवुड तक के सफर पर पहुंचा हूं और फिल्मों में गाने का मौका मिला है।आज मैं नाम शोहरत और पैसा भी कमा रहा हूं उसकी वजह भगवान शिव की भक्ति और सोशल मीडिया से मिली पहचान ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *