एसजे अहमद और यूएम बेगम को मिला अवॉर्ड
1 min readब्रजराजनगर । ब्रजराजनगर के लिटिल एंजल्स स्कूल के प्रबंधन कमेटी सचिव एसजे अहमद एवं स्कूल की प्रधानाचार्या यूएम बेगम को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में अवॉर्ड प्रदान किया गया । दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में इंडिविज्युएल एचिवमेंट इंटरच्युयल एक्सिलेंस एंड नेशनल डेवलपमेंट की ओर से उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया । एचिवमेंट फाउंडेशन इस अवॉर्ड के आयोजनकर्त्ता हैं ।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया । श्रीमती यूएम बेगम को प्राइड आॅफ इंडिया एवं एसजे अहमद को भारत शिक्षा रत्न अवार्ड (मेडल के साथ) प्रदान किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित अतिथियों में दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री आरके वालिया एवं उत्तराखंड के पूर्व मंत्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद सुशील कुमार गुप्ता, ओड़िशा के पूर्व सांसद प्रसन्न कुमार पाटशाणी, विधायक विजेन्द्र गर्ग एवं विधायक अल्का लांबा कर-कमलों से उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दोनों को मिले इस अवार्ड को लेकर न सिर्फ लिटिल एंजल्स स्कूल, बल्कि आस पास के क्षेत्र में भी हर्ष का माहौल है । कई क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा उन्हें बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है ।