Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रैली में स्लोगन वाली तख्तियां लहराई और लगे नारे

Slogan placards waved and shouted slogans

खरियार रोड । नगर की समाजसेवी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा अंगदान पर एक भव्य जागरूकता रैली व सभा का आयोजन किया गया। रैली में समिति के सदस्यों के अलावा नगर की अन्य महिला समिति के पदाधिकारी व गोल्डन जुबली ओमेन्स कालेज की छात्राये शामिल हुई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित समाज सेवी व नीरज श्री सम्मान से सम्मानित श्रीमती प्रमिला शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को गति दी।

Slogan placards waved and shouted slogans

श्री राम मंदिर से आरम्भ होकर मुख्य मार्ग होती हुई रैली गणपति पैलेस पर विसर्जित हुई। रैली के दौरान अंगदान से संबंधित नारे लगाए गए एवम स्लोगन तख्तियां लहराई गई। गणपति पैलेस में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें अंगदान से जुड़े विषयो पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। सभा के मंच पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बीरेंद्र कुमार बाग, सम्मानित अतिथि के रूप में श्रीमती प्रमिला शर्मा, मुख्य वक्ता डॉ शिव प्रसाद बेहरा, समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुप्ता, निवतर्मान अध्यक्षा श्रीमती प्रीति अग्रवाल उपस्थित थे।

Slogan placards waved and shouted slogans

श्री बेहरा ने अंगदान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वतर्मान में विज्ञान की तरक्की से यह सार्थक हो गया है कि मृत्युपरांत इस नष्ट होने वाले शरीर से भी जाते जाते किसी का भला किया जा सकता है। रक्तदान व नेत्र दान में मारवाड़ी समाज का विशेष योगदान की सराहना करते हुए अंग दान विषय पर की गई रैली की भी सराहना की। उन्होंने उन दानवीर व्यक्तियों के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सभा में उपस्थित लोगों को अंगदान करने की अपील की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का आयोजन समिति के देश भर में फैली सैकड़ों शाखाओं ने एक साथ आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं एवं युवतियों शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *