भदोही में रेप कांड के आरोपी दिलीप सेंगर के खिलाफ नारेबाजी
![Sloganeering against Dilip Sanger accused of rape convict in Bhadohi](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/bhadohi.jpg)
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप कांड के आरोपी दिलीप सिंह सेंगर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इसके साथ ही समाजवादी ने प्रशासन से रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन से मांंग की।
कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग में रेप पीड़ता को न्याय दिलाने के लिए इस मामले को फास्ट ट्रेक के हवाले किया जाए जिससे पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सके। गौरतलब है कि उन्नाव रेप कांड की पीड़ता तथा उसके वकील और रिश्तेदारों की रायबरेली जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट हो गया जिसमें पीड़ता के दोनों रिश्तेदारों की मौत हो गई जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका ईलाज लखनऊ के केजीएमसी मेडिकल कालेज में हो रही है। पीड़िता के परिवार वालों का इरोप है कि यह दुर्घटना दिलीप सिंह सेंगर के इशारे पर करवाई गई है जिससे पीड़िता को रास्ते से हटाया जा सके। इस अवसर पर बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी नेता राजेंद्र एस बिन्द, रमेश यादव तथा बाबा बिन्द के अतिरिक्त बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे।