Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के इदागांव परिक्षेत्र में जंगली सुअर के शावकों की तस्करी

वन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर 05 नग जंगली सुअर के शावक को किया बरामद और 05 आरोपी भेजें गए जेल

मैनपुर

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इंदागांव (ध्रुर्वागुडी) में वन्य प्राणी जंगली सुअर के 05 शावकों की तस्करी करने वाले आरोपियों को वन विभाग द्वारा छापा मारकर पकडा गया, और उक्त पांचो आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया, यह कार्यवाही उंदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के मार्गदर्शन में तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागाव योगेश कुमार रात्रे के नेतृत्व में किया गया।

वन विभाग मैनपुर में आज शनिवार को पत्रकारों को चर्चा करते हुए उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव (ध्रुर्वागुडी) योगेश कुमार रात्रे ने बताया कि 31 जुलाई को गोपनीय सुत्रो से पता चला कि ग्राम फरसरा थाना इदागांव तहसील मैनपुर निवासी गौधन गोंड पिता जनसिंह उम्र 28 वर्ष जाति गोंड के घर पर जंगली सूअर के जिंदा शावक 05 नग अवैध रूप से रखा गया है सुचना के आधार पर उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के मार्गदर्शन में वन विभाग के टीम गौधन पिता जनसिंह के घर दबिश देकर 05 नग जंगली सुअर के शावकों को अपने कब्जे में लेकर गौधन से पुछताछ किया गया पुछताछ में गौधन गोंड द्वारा बताया गया कि 05 नग जंगली सुअर के बच्चों को ग्राम बुडगेलटप्पा वन परिक्षेत्र इदागांव (ध्रुर्वागुडी़) निवासियों हरसिंह पिता राजिबों गोड उम्र 55 वर्ष, ईश्वर पिता मनसाय जाति गोंड उम्र 26 वर्ष, भारत पिता सिरधर जाति गोंड उम्र 35 वर्ष, थबिर पिता मंगलसिंह जाति गोंड उम्र 32 वर्ष से दो हजार रूपये प्रति नग से 05 सुअर के शावकों को खरीदकर लाना बताया गया जिस पर सभी आरोपियों को पुछताछ के लिए इदागांव वन परिसर लाया गया , उक्त 05 आरोपियों द्वारा अपना

अपराध कबूल करने पर उनके विरूध्द प्राथमिक अपराध प्रकरण क्रमाक 174/06 दिनांक 31/07/2020 दर्ज कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09,39 (3) अ, ब, 49 एंव 51 के तहत अपराध पंजीकृत कर माननीय न्यायिक दंण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया और 05 आरोपियों को जेेल भेजा गया है, इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी इदांगांव योगेश कुमार रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती तुलाराम नरेटी, वन्य प्राणी पशु चिकित्सक डाॅ सोमेश कुमार जोशी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव चन्द्रबली ध्रुव , सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर लोचन राम निमर्लकर, वन रक्षक योगेश कुमार दीवांन, ऋषि कुमार ध्रुव , फलेश्वर दीवांन , चुकेश्वर ध्रुव व वन विभाग के अमला शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *