Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अभी तक सरपंच के लिए 18 फार्म जमा

So far 18 forms submitted for sarpanch

मुड़ागांव (कोरासी) आज त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के नामांकन भरने का छठवां दिन है जिसमें खड़मा सेक्टर में दस पंचायतो का नामांकन भरा जा रहा है । सहायक रिटर्निंगअधिकारी श्री गिधौडे ने बताया कि दस पंचायतो के कुल दस सरपंच पद हैं जिसके लिए अभी तक सरपंच के लिए 18 फार्म जमा हुआ है । पंच के कुल पद 129 पदों के लिए 171 पंचों ने फार्म जमा हुआ है, वही ग्राम पंचायत करकरा के लिए आश्रित ग्राम कोरासी के श्रीमति कुमारी बाई रमेश कुमार ध्रुव ने करकरा और कोरासी के भारी जनसमर्थन के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया । कुमारी बाई ने बताया कि उनके योग्यता को देखते हुए भारी जनसमर्थन मिला रहा है और कहा कि मैं राजनीति में पहली बार खड़ा हो रहा हूं मैं जनता का सेवा करने का मुझे भरपुर आशिर्वाद प्राप्त हो रहा है। नामांकन पत्र भरने मेरे साथ दोनों गांवों से बड़े बुजुर्ग महिला ग्रामवासी बड़ी संख्या में पहुंचकर नामांकन पत्र भरने में मेरा सहयोग किया है । वही ग्राम पंचायत द्वारतरा के लिए सरपंच पद के लिए वर्तमान सरपंच तारिणी देवनाथ ध्रुव ने भी दोनों गांवों से लग भग तीन चार सौ लोगों के समर्थन के साथ नामांकन भरे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...