Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब की प्रथम कार्यकारिणी सभा में सामाजिक रणनीति तय

1 min read
Social strategy fixed in Lions Club's first executive meeting

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ लायन डेन सबा गृह में लायन क्लब की अध्यक्षता लायन बिंदू साहू की अध्यक्षता में वार्षिक 2019-2020 का प्रथम कार्यकारिणी सभा आयोजित हुआ। उपरोक्त सभा में अनेक सामाजिक कार्यों हेतु रूप रेखा तैयार की गई। अगस्त महीने में शपत ग्रहण समारोह आयोजित करने हेतु निर्धारित किया गया। उपरोक्त सभा में 43 लायन सदस्यों ने उपस्थित रहकर अध्यक्षा स्रीमती साहू का हौसला बढ़ाया।

Social strategy fixed in Lions Club's first executive meeting

उपरोक्त सभा में लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रीयक्ट गवर्नर लायन संजय साहू, लायन परभास  साहू लायन संगीता साहू, लायन आरती साहू, लायन स्वाती गोयल (सीए) लायन ईश्वर चंद जैन, लायन के त्रिनाथ गोयल, लायन संजय नायक, लायन सैरभ साहू, लायन दीपक गौयल, लायन संजय नायक, लायन लिंगराज साहू, लायंस क्लब सचिव मदन मोहन  पृष्टी के साथ अन्य अनेक सदस्य उपस्थित थे। क्लब द्वारा अनेकों मनभावन कार्य की रूप रेखा तैयार की गई है। टिटिलागढ़ लायंस क्लब के इतिहास में प्रथम लायन महिला अध्यक्ष लायन श्रीमती बिंदू साहू को चुना गया। इससे पूर्व क्लब के सचिव पद पर महिला लायन स्वाती गोयल ने पदभार संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *