वीरांगना फूलन देवी की जयंती में सक्रिय होकर सामाजिक एकता कायम की जा सकती
1 min readसुलतानपुर। विकासखंड धनपतगंज क्षेत्र के बहादुरपुर (मठिया) गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “सारे बंधन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” के अनुक्रम में डा. अनिल कुमार के नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन किया गया। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि मनुवाद व सामंतवाद के खिलाफ संघर्ष करने वाले ही मोस्ट समाज के असली महानायक और महानायिकाएं हैं उनके जीवन संघर्ष व सामाजिक योगदान को गाँव-गाँव जाकर अवगत कराने की अनिवार्यता के मद्देनजर वीरांगना फूलन देवी की जयंती में सक्रिय होकर सम्पूर्ण शोषितों-पीड़ितों को एक मंच पर लाकर मोस्ट समाज मे सामाजिक व राजनीतिक एकता कायम की जा सकती है।
इस अवसर पर उप निदेशक राज कुमार गौतम, जिला संयोजक जीशान अहमद, मोस्ट प्रमुख शिव बहादुर, प्रदीप कुमार प्रजापति, राहुल कुमार, विकास वर्मा, संजीव कुमार, रामतेज, पूर्व प्रधान उत्तम कुमार, त्रिभुवन विश्वकर्मा, जुगुल किशोर, शैलेंद्र कुमार, चंदभान विश्वकर्मा, संतोष कुमार, शिव पूजन, घनश्याम, राम चरन, राकेश कुमार, राधेश्याम, सुभाष, जितेंद्र, रविचंद्र, राकेश, रमाकांत यादव, अनिल कुमार, शिवपूजन शर्मा, पवन कुमार वर्मा, अखिलेश यादव, पवन कुमार, राहुल कुमार, सुशील कुमार, अनिल कुमार, रामतेज, लल्लूराम, रामनेवल वर्मा, दीपक सैफ, शोयब, समद, सलमान, शिव बहादुर, राधेश्याम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।