Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीणों की समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : एसडीएम अर्पिता पाठक

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • देवभोग में नवपदस्थ एसडीएम अर्पिता पाठक ने किया पदभार ग्रहण

मैनपुर – देवभोग अनुविभाग में आज नवपदस्थ एसडीएम अर्पिता पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया है पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम ने कहां आमजनो की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है। आमजनों की समस्या का तत्काल निराकरण होगा, फरयादी बेहिचक उनसे आकर मिल सकता है और अपनी समस्या से अवगत करवा सकता है ग्रामीणो की हर समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसे दूर किया जायेगा। एसडीएम पाठक ने कहा कि देवभोग दूरस्थ अंचल है। यहां की जमीनी हकीकत को समझकर काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यहां की मुलभुत समस्या बिजली है.. वहीं इस समस्या को दूर करने के लिए शासन भी लगातार प्रयासरत है जल्द ही यह समस्या भी दूर हो जायेगा। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विशेष चर्चा की एसडीएम अर्पिता पाठक ने देवभोग क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि लोग कोरोना का वैक्सीन जरूर लगवाए। उन्होंने कहा कि कोरोना फिर से वापस आ गया है। ऐसे में लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है। एसडीएम पाठक ने कहा कि वैक्सीनेशन नहीं करवाना जानलेवा भी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने भी बुस्टर डोज लगवा लिया है।

वैक्सीनेशन से व्यक्ति कोरोना की जंग की लड़ाई में सुरक्षित हो जाता है और वैक्सीनेशन कवच के रूप में काम भी करता है क्षेत्र की जनता कोरोना को गंभीरता से लेकर वैक्सीन लगवाए और कोरोना को मात देने में अहम भूमिका निभाए।