सोनपुर की अनन्या और एहसास विश्व स्तरीय ताइक्वांडो में लेंगे हिस्सा
ओडिशा के लिए गर्व की बात
डुंगुरिपाली। 26 से 28 जुलाई तक जोडान के अमन प्रिन्स हाजाह हाल परिसर पर होनेवाले एसीयन एवं अलंपिक क्व ालिफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सोनपुर जिला ताइक्वांडो संघ के दो सदस्यों एहसास होता एवं अनन्या साहू का चयन हुआ है जो सोनपुर जिला तथा पूरे ओडिशा के लिए गर्व और गौरव की बात है। इस संदर्भ में जिला तायक्व ोंडों संघ के अध्यक्ष रवींद्र होता ने पत्रकारों को बताया कि इससे पहले एहसास ने पांच बार अंतर्राष्टÑीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले कर सफल हए हैं एवं इस बार फिर से 54 किलोग्राम वर्ग के भारतीय दल में शामिल हुए हैं।
उसी प्रकार मात्र 13 साल की अनन्या साहू पहली बार 41 किलोग्राम वर्ग की अंतर्राष्टÑीय प्रतियोगिता में भारतीय दल की ओर से हिस्सा लेंगी जो अपने आप में बहुत ही सम्मान की बात है। ज्ञात हो कि इससे पहले अनन्या ने भी दो बार राष्टी्रय स्तर पर एवं एक बार अंतर्राष्टी्रय स्तर पर हिस्सा ले कर सफल हुई हैं।इस बार दोंनो की तैयारी जोरदार होने के कारण उनकी सफलता को ले कर सब कोई उम्मीद लगाए हुए हैं। टीएफआई के प्रभात कुमार शर्मा एवं ओटीए के सचिव मनमोहन भंज के सिफारिश एवं सहयोग से इन दो उभरते खिलाडियों को विदेश जाने का मौका मिला है। इस दोनों की सफलता हेतु वीरमहाराजपुर के विधायक तथा कैबिनेट मंत्री श्री पद्मनाभ बेहेरा के साथ कई जनों ने शुभकामनाएं दी है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु इन दोनों ने कल बुधवार से अपनी यात्रा शुरु की है।