सपा स्टार प्रचारकों ने निषाद बस्तियों में लगाया चौपाल, सपा के लिए मांगा समर्थन
1 min readहमीरपुर,18 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक व राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौ.लौटनराम निषाद एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने बदनपुर, क्योटरा,शीतलपुर, हरेहटा, बरुआ सुरौली आदि निषाद बस्तियों में चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगा।
चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने 18 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप,39 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता,56 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन,लाखों छात्राओं को कन्या विद्याधन,बिना भेदभाव के छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ती जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया।एम्बुलेंस, यूपी-100 की सुविधा के साथ भयंकर बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सा अनुदान,लोहिया आवास योजना जैसी सुविधाएं दिया,वही भाजपा भेदभाव की राजनीति कर रही है। राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का भाजपाई नारा ढोंग है।
भाजपा पिछड़ों, दलितों,अकलियतों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने निषादराज व कश्यप ऋषि की जयंती के अवकाश व मछुआ आवास योजना को खत्म कर दिया।17 अतिपिछड़ी निषाद,कश्यप,केवट, मल्लाह,धीवर, कहार, रैकवार,बाथम,गोड़िया,कुम्हार,प्रजापति, राजभर जाति के आरक्षण को लटकाने का काम किया और ई-टेंडरिंग के द्वारा निषाद मछुआरों का बालू-मौरंग खनन के पुश्तैनी पेशे को छीन लिया। चौपालों को जगदेव यादव,नीरज कश्यप, जीतेन्द्र फौजी,बिट्टू यादव ,सुरेंद्र मौखरी,सुखदेव निषाद, विनोद निषाद,सुनील कुमार धुरिया,मनोज यादव प्रधान,शफीकुर्रहमान आदि ने भी सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. मनोज कुमार प्रजापति को जिताने की अपील की।