दक्षिण पूर्व रेलवे एवं डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड के बीच पहल
1 min readराजगांगपुर। डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड और दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक अनूठी पहल के तहत शनिवार को पहली कॉर्पोरेट ब्रांडेड मालगाड़ी का उद्घाटन किया है। यह दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा निजी क्षेत्र के लिए पहली बार शुरू की गई एक ऐसा प्रयास है जहां कंपनियां अपने स्वयं के कैप्टिव स्थानों के लिए ब्रांडेड मालगाड़ियों की सेवा का लाभ उठा सकती हैं, जो नेटवर्क में दक्षता ला सकती हैं और व्यावसायिक निरंतरता सुनिश्चित करती हैं। डीसीबीएल और दक्षिण पूर्व रेलवे के बीच ऐसे पांच ब्रांडेड मालगाड़ियों के लिए समझौता किया गया है।
पांच ब्रांडेड गाड़ियों में से पहली को आज दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा डीसीबीएल को दिया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस मालवाहक गाडी को रवाना किया। श्री वीरेन्द्र कुमार, मुख्य माल परिवहन प्रबंधक और श्री मोहम्मद ओवैस, दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के साथ श्री सुनील गुप्ता, कार्यनिर्वाही निर्देशक, डालमिया सीमेंट लिमिटेड की उपस्थित में इसका उद्घाटन किया। बाकी ब्रांडेड माल गाड़ियों की डिलीवरी जुलाई, 2019 तक पूरी होने की उम्मीद है। इस अवसर पर श्री छत्रसाल सिंह ने कहा हम पहली बार निजी क्षेत्र की साझेदारी में इस पहल को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमें खुशी है कि डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड हमारे साथ साझेदारी करने वाला पहला कंपनी बना। इस अवसर पर डालमिया सीमेंट के कार्यवाही निर्देशक सुनील गुप्ता ने कहा की डालमिया भारत सीमेंट लिमिटेड सन 1932 से अभिनव पहल के साथ भारत निर्माण में आगे रहा है। रेलवे के साथ यह भागीदारी अहम है। इसतरह की भागीदारी से हम उम्मीद करते हैं कि उत्पादन की समय सीमा और परिवहन की चुनौतियों को पूरा करने सहित सीमेंट निर्माताओं की समस्या को दूर करने में अहम भूमिका निभाई सकता है। डालमिया भारत सीमेंट के लिए यह मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस अवसर पर डालमिया सीमेंट के लांजीबेर्ना खदान प्रमुख सरोज कुमार राउत, एईडी लोकेस वाहिती लॉजिस्टिक प्रमुख आशीष खिलानी सहित अन्य अधिकारी एवं कमर्चारी मौजूद थे।