Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उत्तर प्रदेश में सपा ने भंग की सभी इकाइयां

SP disbanded all units in Uttar Pradesh

लखनऊ। सपा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य, जिला, युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य कार्यकारिणी भंग कर दी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य कार्यकारिणी भंग कर दी है। सभी जिला कार्यकारिणी, युवा इकाइयों एवं अन्य प्रकोष्ठों को भी भंग कर दिया गया है।

SP disbanded all units in Uttar Pradesh

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को हालांकि बरकरार रखा गया है। नेता ने बताया कि नयी कार्यकारिणियों का गठन जल्द किया जाएगा। लोकसभा चुनावों में सपा का प्रदर्शन खराब रहा था। पार्टी के नये फैसले को जनता के बीच खोये हुए विश्वास को पुन: हासिल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है ।  सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लोगों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया हासिल कर रहे हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर संगठन को नये जोश के साथ पुन: खड़ा किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *