हाईकोर्ट ने SP जांजगीर और थाना प्रभारी को दिया नोटिस
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,
छत्तीसगढ़ में हाल ही में बनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता पर मारपीट के आरोप में पुत्र ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है। मामले में पुलिस द्वारा जबरिया मारपीट का प्रकरण बनाया गया है। यही नहीं पुलिस ने बिना बयान के ही पिता की गिरफ्तारी की है।
जनता कांग्रेस के नेता इब्राहिम मेनन के पुत्र याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा व थाना प्रभारी चांपा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। मेनन ने अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत की है कि पुलिस ने उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल में डाल दिया है। याचिका के अनुसार 21 दिसंबर को नगर पालिका चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे थे। वार्ड पांच में वोट डालने की प्रक्रिया जारी थी। इसी दौरान गोविंद देवांगन और राजेश अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई उनके पिता उनके साथ जबरिया मारपीट की है।