खास खबर… खेलगढि़या योजना में भ्रष्टाचार करने वाले जिला समन्वयक श्याम चन्द्राकर पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की छवी को धुमिल करने का प्रयास करने वाले जिला अधिकारी पर करे तत्काल कार्यवाही
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पारम्परिक खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खेलगढिया योजना कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है और इस योजना के तहत मैनपुर विकासखण्ड के 256 प्राथमिक शालाओं एंव 118 मिडिल स्कूल को लाखों रूपये का राशि दो साल पहले छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा दिया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद का सामग्री उपलब्ध कराया जा सके लेकिन गरियांबंद जिला राजीव गांधी शिक्षा मिशन में पदस्थ जिला समन्वयक श्याम चन्द्राकर द्वारा राज्य सरकार के इतना महत्वपूर्ण योजना में शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी कर संकुल समन्वयकों को और प्रधान पाठको से खेल सामग्री के बजाय स्कूलो में टेलीविजन टी.वी का खरीदी करवाया गया है, जो पुरी तरह गलत है।
इस मामले में जब जांच किया गया, तो चौकाने वाला जांच रिर्पोट सामने आई है जिसमें प्रधान पाठको और संकुल समन्वयकों ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्याम चन्द्राकर के निर्देश पर खेल सामग्री के बजाय टी.वी खरीदी किये जाने का शपथ पूर्वक बयान दिया है। जांच में जिला समन्वयक श्याम चन्द्राकर को दोषी पाया गया है। इसके बावजूद भी जांच रिर्पोट को दबाकर रखा गया है और अब तक जिला समन्वयक पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से आज बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता गरियाबंद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर जी.आर. चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर तत्काल राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्याम चन्द्राकर पर कार्यवाही करने की मांग किया है और जल्द कार्यवाही नही किये जाने पर मामले की शिकायत गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से किये जाने की बात कही है।
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारो से चर्चा करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों, मजदूरों, छात्रों और सभी वर्गो के विकास तथा कल्याण के लिए अनेक योजनाए बनाकर कार्य कर रही है पिछले ढाई वर्षो के भीतर छत्तीसगढ में भूपेश बघेल सरकार ने जो विकास की गंगा बहाये है, उसका पुरे देश में प्रशंसा हो रही है। श्री ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने खासकर आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलो में पढाई करने वाले बच्चो को पारम्परिक खेल कूद क्षेत्र में प्रोत्साहित करने खेल के क्षेत्र में उन्हे आगे बढाने काफी महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया प्रारंभ किया और इस योजना के तहत पुरे गरियाबंद जिले के सभी स्कूलो में करोडो रूपये की राशि जारी किया गया, जिसमें राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर ने सरकार की छवी को धुमिल करने का कुथित प्रयास किया है, जिसे किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा।