अंगुल- स्पेशल टास्क फोर्स की छापेमारी से कोयला माफियाओं में हड़कंप
छापेमारी के दौरान सात गाड़ी बरामद एवं सात कोयला माफिया गिरफ
अंगुल। जिले में विभिन्न कोयला खदानों से कोयला माफियाओं द्वारा चोरी का कोयला व्यापार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। कोयला माफियाओं द्वारा अवैध हथियार में लेस अपराधियों का बोलबाला के चलते स्वच्छ सरकारी अधिकारी एवं आम जनता भयभीत हो रहे हैं, लेकिन अचानक सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स अचानक छापेमारी करते हुए चोरी का कोयला लेते वक्त 7 गाड़ियों को बरामद किए हैं।
कारोबार में संश्लिष्ट 7 कोयला चोरों को रंगे हाथ गिरफ्त किए हैं, जिसमें तालचेर अंचल के घंट पड़ा गांव निवासी अभय कुमार साहू, कलम छुई गांव निवासी सुनील बेहरा, चंडी पदा अंचल के मामू रिया शाही निवासी सुशील कुमार भूतिया, ढिंकानाल जिले की निवासी सागर बहरा, परशुराम देहुरी, राजेश कुमार साहू, बिभुतिभूषण बहरा है। आगे टास्क फोर्स एवं पुलिस विभाग की ओर से तहकीकात चल रही है। अचानक छापेमारी के लिए कोयला माफियाओं में हड़कंप मची हुई है।